सेक्टर दो वसुंधरा निवासी युवती ने बताया कि रविवार को वह अपने पांच दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी करने लिंक रोड स्थित एक होटल में गई थी। उन्होंने वहां तीन कमरे किराये पर लिए थे। उसके दोस्त पार्टी कर रहे थे और वह दूसरे कमरे में जाकर सो गई। सोते समय साढ़े तीन बजे उसके पास होटलकर्मी आया और नशे की हालत में पाकर उसने दुष्कर्म किया।
सोमवार को सुबह पीड़िता ने आपबीती अपने दोस्तों को बताई, जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया और उसके साथ मारपीट की। वहीं, यह भी आरोप है कि जब पीड़िता और उसके दोस्तों ने होटल वालों से सीसीटीवी फुटेज मांगे तो कैमरे खराब होने का हवाला देते हुए उन लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया। घटना की रिपोर्ट लिंक रोड थानें में दर्ज कराई गई है।
डीसीपी दीक्षा शर्मा का कहना है कि पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुबोध कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ