जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर, 6 दिन में बिना खेले ही वापस लिया गया नाम! पढ़िए पुरी खब़र...

Digital media News
By -
2 minute read
0

दरअसल जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.जसप्रीत बुमराह को पहले वनडे सीरीज की टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को 3 जनवरी को वनडे स्क्वाड से जोड़ा गया. लेकिन अब इस फैसले के महज 6 दिन बाद ही उन्हें स्क्वाड से फिर बाहर किया गया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई कोई जल्दबाजी नहीं चाहती. बुमराह टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं. गुवाहाटी में ही भारत को श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है.

फिट घोषित करने के बावजूद टीम से बाहर क्यों बुमराह?

जसप्रीत बुमराह सितंबर, 2022 से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उनकी कमर की चोट उभर आई थी इस वजह से वो वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए. इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और उन्हें फिट भी घोषित किया गया.एनसीए के फिट घोषित करने के बाद ही उन्हें टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया लेकिन अब अचानक उन्हें और आराम देने का फैसला किया गया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे बुमराह?

सूत्रों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं. सीरीज का आगाज 18 जनवरी से होगा. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बता दें जसप्रीत बुमराह की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. क्योंकि इस साल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के अलावा वर्ल्ड कप भी खेलना है. वहीं अगर टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची तो वहां भी बुमराह की भूमिका अहम होगी.

भारत की वनडे टीम:रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)