Viral Year Ender 2022: "काला चश्मा" से लेकर "पतली कमरिया मोरी" तक, ये रहे इस साल के टाॅप वायरल Video

Digital media News
By -
0

Trending Top Videos: साल 2022 में हजारों वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, लेकिन कुछ ऐसे वीडियो भी रहे जो बहुत ज्यादा चर्चा में बने रहे और देश विदेश तक छाए रहे. हम आपके लिए ऐसे ही वीडियो लेकर आएं है, जिसने इस साल आपके चेहरे पर मुस्कान लाने, आपको इमोशनल करने या फिर आपको थिरकने पर मजबूर कर दिया है.

काला चश्मा

इस साल नॉर्वे के क्विक स्टाइल ग्रुप ने विदेश में हुई एक शादी के दौरान काला चश्मा गाने पर ऐसा डांस किया, कि उनकी स्टाइल को कॉपी करते हुए, क्रिकर्ट्स, प्लेयर्स, बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों को देखा गया. यहां तक कि इसके हुक स्टेप को कुछ स्टूडेंट्स ने दीक्षांत समारोह तक में कॉपी कर दिया.

कच्चा बादाम

यूट्यूब शॉर्ट्स से लेकर इंस्टाग्राम रील्स तक कच्चा बादाम गाना इस साल खूब छाया रह. हर किसी को इस गाने पर थिरकता हुआ सोशल मीडिया पर देखा गया. ये गाना पश्चिम बंगाल के भुबन बडयाकर नाम के शख्स की क्रिएटिविटी की देन है, जो मूंगफली बेचने के लिए इस गाने को गाते नजर आते हैं.

भाई बहन का वीडियो

सोशल मीडिया पर डांस वीडियो के अलावा भाई-बहन की जोड़ी के एक क्यूट को भी लोगों ने खूब पसंद किया, जिसमें बहन बताती है कि 'ये मेरा भाई है'. ये दो छोटे बच्चे कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम खूब वायरल हुए थे.

पुष्पा का गाना

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के पॉपुलर गाने 'ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा' पर डांस फ्लोर पर आग लगाते दुल्हन के पिता के वीडियो ने भी इस साल खूब सुर्खियां बटोरी. इनके डांस का दौरान मेहमानों को जोर-जोर से चीयर करते सुना गया और सोशल मीडिया यूजर्स भी इनके डांस मूव्स और एनर्जी के दीवाने हो गए.

किली पॉल और नीमा पॉल

बॉलीवुड गानों और डायलॉग पर लिपसिंक और डांस करके दो विदेशी भाई बहन किली पॉल और नीमा पॉल ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी. इन दोनों ट्रेंडिंग वीडियो के अलावा कई क्लासिकल गानों पर वीडियो बनाते हुए देखा गया है.

रणवीर सिंह का फोटोशूट

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट से सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की झड़ी लग गई, जो जुलाई में पेपर मैगजीन पर छपा था. इस फोटोशूट के लिए अभिनेता को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी.

मेरा दिल ये पुकारे आजा

लता मंगेशकर ने साल 1954 में "मेरा दिल ये पुकारे" गाया था, जिस पर पाकिस्तान की एक आयशा नाम की लड़की को एक शादी में डांस करते हुए देखा गया, जो रातों रात खूब पॉपुलर हो गया.

पतली कमरिया मोरी

साल के जाते जाते जो गाना कंटेंट क्रिएटर की पहली पसंद बना हुआ है, वो है "पतली कमरिया मोरी". इस भोजपुरी गाने पर स्कूल की कुछ स्टूडेंट्स ने रील बनाकर तहलका मचा दिया. जिसके बाद ये गाना, कंटेंट क्रिएटर के अलावा टीचर्स और स्टूडेंट्स की भी पहली पसंद बना हुआ है.

इस साल वायरल हुए वीडियो की फेयररिस्ट बहुत लंबी है, जिसको यहां एक साथ कंपाइल कर पाना बहुत मुश्किल है. फिर भी हमने कोशिश की कि आप इस साल सबसे ज्यादा वायरल हुए वीडियो को एक बार फिर से रिकॉल कर पाएं. एबीपी लाइव की तरफ से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.


Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)