कुत्ता करने वाला था बत्तख का शिकार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता आक्रामक मुद्रा में खड़ा नजर आ रहा है। दरअसल, वह कुत्ता एक बत्तख के पीछे पड़ा था। बत्तख उससे ज्यादा तेज दौड़ नहीं सकती थी। ऐसे में उसने बचने के लिए अपना दिमाग लगाया। बत्तख ने कुत्ते के सामने मरने की एक्टिंग की। वह जमीन पर इस तरह से लेट गई जैसे वह मर गई हो
हुआ कुछ ऐसाOscar-winning duck pic.twitter.com/102XBdhfze
— Fun Viral Vids 😊 (@Fun_Viral_Vids) December 21, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बत्तख जमीन पर इस तरह से पड़ी हुई है, जैसे वह मर गई हो। कुत्ता भी उस बत्तख के बिल्कुल पास में खड़ा है। बत्तख को इस तरह से जमीन पर बिना किसी हलचल के पड़े हुए देखकर कुत्ता कंफ्यूज हो गया। इसके बाद कुत्ता वहां से चला जाता है। कुत्ते के जाते ही बत्तख खड़ी होकर वहां से भाग जाती है। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर Fun Viral Vids नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 39 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को बत्तख की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। बहुत से लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।