Animal Video: वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि शेरनी ने हिप्पो पर हमला कर दिया, मगर फिर जो हुआ बेचारी ने सोचा नहीं होगा. Wild Animal Video: जंगल में शेर-शेरनी, चीता या बाघ जैसे खतरनाक शिकारियों को शिकार करते हुए जरूर देखा होगा. ये ऐसे जानवर हैं जो अपने शिकार को एक बार दबोच लें तो उसका बचना मुश्किल होता है. मगर कई बार ये खतरनाक जानवर ऐसा शिकार चुन लेते हैं कि खुद की जान के ही लाले पड़ जाते हैं. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.
हिप्पो का शिकार करने की गलती कर गई शेरनी
वीडियो एक शेरनी से जुड़ा है, जो शिकार की तलाश में यहां वहां भटक रही है कि तभी उसकी नजर अकेले हिप्पो पर पड़ी. मानो उसे लगा कि वो हिप्पो का शिकार कर लेगी. थोड़ी ही देर में शेरनी ने शिकार के पीछे दौड़ लगा दी और उसके बहुत करीब पहुंच गई. इधर जब लड़ने के अलावा हिप्पो के पास कोई चारा नहीं बचा वो भी तुरंत आक्रामक हो गया.
उसने शेरनी पर हमला कर दिया. इधर शेरनी ने सावधानी बरतते हुए एक बार फिर हमला करने की कोशिश की मगर नाकाम हो गई. दरअसल मौका पाते ही हिप्पो ने गर्दन से उसे अपने मुंह में दबोच लिया और इतनी बुरी तरह जमीन पर पटका की शिकारी शेरनी के तोते उड़ गए. मानो आज शिकार के सामने ही जिंदगी बचाने की लाले पड़ गए हों.
News Reels
हैरान कर देगा ये वीडियो 👇क्लिक किजिए
हिप्पो से बुरी तरह मार खाते हुए शेरनी का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall हैंडल से साझा किया गया है.