trending Flight Fight Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्लाइट में हो रहे बवाल के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. इस नई कड़ी में बैंकॉक से कोलकाता आ रही एक फ्लाइट का वीडियो भी जुड़ गया है, जिसमें यात्रियों के बीच हाथापाई होते हुए देखा गया है. ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि इन यात्रियों को वीडियो में लात घूसे चलाते और थप्पड़बाजी करते हुए देखा जा सकता है.
जमीन से हजारों फीट ऊपर आसमान में उड़ रही थाई स्माइल एयरवेज की एक फ्लाइट में यात्रियों के बीच जमकर फाइट हुई. वीडियो की शुरुआत में दो शख्स आपस में बहसा-बहसी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में इनमें से एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि "हाथ नीचे कर" कुछ ही देर में दोनों यात्रियों के बीच हो रही कहासुनी, मारपीट में बदल जाती है. इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है.
वीडियो देखिए:
क्या है पूरे वीडियो में
कहासुनी कर रहे दोनों यात्रियों में से एक अपना चश्मा उतारता है और दूसरे यात्री को मारना शुरू कर देता है. तब उसके दोस्त हमले में उसके साथ हो जाते हैं. हालांकि, वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि दूसरा यात्री वापस उनको हिट करने की कोशिश नहीं करता है और केवल खुद को उनकी मारपीट से बचाने की कोशिश करता नजर आता है.
वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
27 दिसंबर को हुए इस घटना के वीडियो में तीन-चार यात्रियों को एक अन्य यात्री की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. फ्लाइट हवा में थी और लड़ाई के दौरान एक फ्लाइट अटेंडेंट को उन्हें शांत कराने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल वो भी डर के मारे वहां से भाग जाती है. बैंकॉक से कोलकाता आ रही थाई स्माइल की फ्लाइट में लड़ाई झगड़ा करते यात्रियों के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ