Pakistan crime news: पाकिस्तान में विधवा हिंदू महिला के साथ हैवानियत! रेप किया, गला काटा और फिर खाल तक खींच डाली...

Digital media News
By -
0

पाकिस्तान में हिंदू महिला संग क्रूरता की एक और घटना प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में एक हिन्दू महिला का सामूहिक बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई। इतना ही पहचान छिपाने की नीयत से उसका सिर काट लिया गया। इस दौरान महिला के शव के कई टुकड़ किए गए और उसकी लाश को खेत में फेंक दिया गया। यह घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत की है।

कृष्णा कुमारी ने जताई नाराजगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंझोरो कस्बे में एक 40 वर्षीय हिन्दू महिला के साथ ये हैविनियत की गई है। पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा, "दया भेल नाम की 40 साल की विधवा की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया और दरिंदों ने पूरे सिर की खाल उतार दी। उसके गांव का दौरा किया सिंझोरो और शाहपुरचाकर से भी पुलिस की टीमें पहुंचीं हैं।"

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की नेता और हिंदू सांसद कृष्णा कुमारी ने उस गांव का दौरा किया और घटनास्थल पर लोगों से बातचीत की और मदद का आश्वासन दिया। इस घटना के खुलासे के बाद इलाके में अल्पसंख्य हिन्दुओं के बीच दहशत का माहौल है। लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पीपीपी के जियाला अमर लाल भील ने दावा किया कि बुधवार को खेत में क्षत-विक्षत शव मिला था और पुलिस ने महिला के परिवार से जानकारी जुटाई है। पीपीपी नेता के अनुसार, पोस्टमार्टम किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

पाकिस्तान में हिंदू महिला की नृशंस हत्या पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस खबर को लेकर हमारे पास कोई विशेष इनपुट नहीं है। पाकिस्तान अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)