shocking Viral Video: इन दिनों चीन एक बार कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में देखा जा रहा है. ज्यादातर लोगों का मानना है कि चीनी नागरिक चमगादड़ तक को अपने खाने के तौर पर पसंद करते हैं. जिसके कारण यह रोग पैदा हुआ है. फिलहाल बता दें की चीनी नागरिक अजीबोगरीब जीवों को खाते रहते हैं.सोशल मीडिया पर चीन के बाजारों स्ट्रीट फूड स्टॉल के कई वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. जिनमें उन्हें कई हैरतअंगेज चीजों को खाते देखा जाता है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक चीनी नागरिक अपनी डिश से सभी को हैरत में डालते देखा जा रहा है. वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स जिंदा ततैये को खाते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स की रूह कांप गई है. फिलहाल चीन में किसी जीव की जिंदा खाना कोई नई बात नहीं है. उन्हें अक्सर रेशम के कीड़े से लेकर कई तरह के लार्वा को जिंदा ही खाते देखा जाता है.
So dumb! pic.twitter.com/S1coIikeID
— Instant Karma (@Instantregretss) December 10, 2022
ततैये ने मारा डंक
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में जिंदा ततैये को खाने के बाद शख्स का बूरा हाल होते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स को दंग कर रही वीडियो में एक शख्स चॉपस्टिक्स की मदद से एक जिंदा ततैये को पकड़े देखा जा रहा है. जो की उसे मुंह के अंदर लेकर उसे खाने लगता है. इसी दौरान खुद को बचाने के लिए ततैया भी शख्स के मुंह पर डंक मार देता है. जिससे शख्स का मुंह काफी ज्यादा सूज जाता है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
वायरल हो रही यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है. इसे ट्विटर पर @Instantregretss नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शख्स को उसकी गलती की सजा मिल गई है, जो अब भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेगा. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 97 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं ज्यादा तर यूजर्स इस वीडियो को देख अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
Source : digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ