इंस्टाग्राम अकाउंट 'जिमी डा किड' पर कुछ महीनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें एक शार्क समुद्र में तैरती दिख रही है और उसके सामने एक गोताखोर ने कैमरा लगाया हुआ है. हैरानी इस बात की है कि शार्क उस कैमरे को निगल जाती है. शार्क मछलियों और अन्य समुद्री जीवों को खाती है और इंसानों पर भी आसानी से हमला कर देती है. पर कैमरे को निगल जाना विचित्र है.
वीडियो में शार्क कैमरे के नजदीक आती दिख रही है. फिर वो अचानक उसे निगल जाती है और अंदर का नजारा रिकॉर्ड हो जाता है. उसके गले और पेट के हिस्से में गहरी धारियां बनी हैं जो संभवतया उसे भोजन को अंदर घोंटने में मदद करती हैं. कैमरा अंदर जाते ही चारों ओर घूमने लगा और फिर शार्क ने कुछ ही देर में उसे बाहर उगल दिया और वहां से चली गई. पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अप्रैल में शेयर किए इस वीडियो के साथ शख्स ने लिखा- 'पिछली बार गोता लगाते वक्त टाइगर शार्क ने जिज्ञासा में मेरे कैमरे को निगल लिया.'
इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने कहा कि ये बेहद अद्भुत दृश्य है. एक ने कहा कि शार्क के शरीर के अंदर गजब की आर्ट देखने को मिल रही है. एक ने कहा कि हैरानी इस बात की है कि कैमरा आखिर सुरक्षित कैसे बच गया. एक ने कहा कि शार्क के मुंह में एक अलग दुनिया नजर आ रही है. एक ने मजाक में कहा कि कैमरा को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिलना चाहिए.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ