अभी तक आपने विदेशी लोगों को शादियों में किस करते हुए तो देखा होगा क्योंकि वहां पर ये सब बहुत आम होता है। हालांकि हमारे देश में ऐसी परंपरा नहीं है। परन्तु अब एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो कुछ ऐसा ही है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और उनके सामने एक हुक्का रखा हुआ है। इसका पाइप दुल्हन के हाथों में है। पहले दुल्हन इस हुक्के को पीते हुए धुंआ अपने मुंह में लेती है, फिर दूल्हे को किस करते हुए उसके मुंह में वो धुंआ छोड़ देती है। यह नजारा देख कर शादी में आए सभी मेहमान चौंक गए। देखिए वीडियो क्लिक किजिए 👉 📽
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर laiba._waseem नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वायरल होने के बाद से अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने वीडियो को लाइक और उस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि फेमस होने के लिए कुछ भी चलेगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बेवकूफ को बेवकूफी सर्टिफिकेट मिल रहा है।Viral Video : दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर हुक्का पीकर किया किस, मेहमानों के उड़े होश
By -
दिसंबर 05, 20222 minute read
0
शादियों के सीजन में सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर अगर उनसे जुड़े वीडियो देखने को ना मिले तो कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है। आज के समय में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐसी जगह बन गए हैं, जहां पर लोग कभी भी और कुछ भी पोस्ट करते हुए नजर आते हैं। यहां कोई अपना डांस का टैलेंट दिखाता है, तो कोई अपने लाइफ के बारे में बताता हुआ नजर आता है। यहां पर आपने दूल्हा-दुल्हन के वीडियो (Bride Groom Video) भी देखे होंगे। जो कभी मंडप में मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। तो कभी स्टेज पर ही नाचने लग जाते हैं। अब ऐसा ही एक दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें जो नजारा देखने को मिल रहा है वो थोड़ा हैरान करने वाला है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ