viral video: गर्लफ्रेंड से मिलने घर पहुंचे बॉयफ्रेंड को नहीं मिली छिपने की जगह तो लगाई कुएं में छलांग.. निकल पड़ी लॉटरी, देखिए वीडियो

Digital media News
By -
0

छपरा में शादी का एक अनोखा मामला (Unique case of marriage in Chapra ) सामने आया. रात दो बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से उसे बाहर निकाला. आखिर वहां ऐसा क्या हुआ था कि युवक को कुएं में कूदना पड़ा. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में शादी का अनोखा मामला

छपराः बिहार के छपरा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने कुएं में छलांग (lover jumped into well in chapra) लगा दी. दरअसल, देर रात दो बजे एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. जब लड़की के घर वाले जग गए और उन्हें कुछ आहट मिली तो युवक ने आव देखा न ताव बचने के लिए कुएं में कूद गया. फिर क्या था, कुएं में कूदने की आवाज सुन पहले तो प्रेमिका के परिवार वाले कुएं के पास पहुंचे. यह घटना गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर की.

काफी मशक्कत से युवक को कुएं से निकालाः कुएं के पास लड़की के परिवार वालों को साथ ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई. इसके बाद क्यों और कैसे जाने बिना लोग युवक को कुएं से निकालने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद युवक कुएं से निकाला गया. कुएं से युवक के निकलते ही ग्रामीणों ने उसकी शादी करा दी. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. युवक शहर के तेलपा का रहने वाला मुन्ना राज है.

रात दो बजे प्रेमिका से मिलने आया था युवकः मुन्ना राज गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने रात के 2:00 बजे उसके घर पहुंच गया. तभी परिजनों को इस बात की जानकारी लग गई. मुन्ना राज को परिजनों के आने की आहट मिली तो उसने छिपने की जगह ढूंढी, लेकिन नहीं मिली तो वो कुएं के अंदर लटक गया. काफी देर तक लटके रहने के चलते उसका हाथ फिसलने लगा. तभी अचानक वो कुएं में गिर गया. पानी में गिरने की आवाज सुनकर घर वाले दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे. उसे गांव वालों ने बचाने की कोशिश शुरू कर दी. हादसा कैसे हुआ इस बारे में जब पता चला तो स्थानीय पंचायत और स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों प्रेमी-प्रेमिका से बात की गई. दोनों की रजामंदी से गांव के एक मंदिर में शादी करा दी गई.

ग्रामीणों ने करा दी शादी: गौरतलब है कि मुन्ना राज उक्त लड़की से प्रेम करता था. दोनों का चक्कर काफी दिनों से चल रहा था, लेकिन लड़की लोक-लाज के डर से तैयार नहीं हो रहे थे. बस मुन्ना राज ने सीधे-सीधे प्रेमिका के घर ही पहुंच गया. अपनी प्रेमिका से नहीं मिल पाया तो उसने कुएं में छलांग लगा दी. उसके बाद किसी तरह लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला और उसकी शादी करा दी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)