ताजा खबर: BJP सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में तीसरी बार बने पिता, पत्नी सुरभि तिवारी ने दिया बेटी को जन्म

Digital media News
By -
2 minute read
0

Manoj Tiwari Baby Girl : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और एक्टर मनोज तिवारी ने अपने चाहने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है. सोमवार को मनोज ने बताया कि उनकी पत्नी सुरभि तिवारी और उन्हें एक बेटी के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 51 वर्षीय मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने हैं, जबकि सुरभि का ये दूसरा बच्चा है. सोशल मीडिया पर राजनीतिक और मनोरंजन जगत सहित कई क्षेत्र से जुड़े लोग मनोज तिवारी और उनकी पत्नी सुरभि को बेटी के जन्म की शुभकामनाएं दे रहे हैं. मनोज तिवारी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर ये जानकारी दी.

मनोज तिवारी ने ट्विटर हैंडल पर अपनी बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए लिखा, 'बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी.' जिन्हें मालूम नहीं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरभि, मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी हैं. भोजपुरी अभिनेता और राजनेता की पहली पत्नी रानी तिवारी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटी भी है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)