Manoj Tiwari Baby Girl : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और एक्टर मनोज तिवारी ने अपने चाहने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है. सोमवार को मनोज ने बताया कि उनकी पत्नी सुरभि तिवारी और उन्हें एक बेटी के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 51 वर्षीय मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने हैं, जबकि सुरभि का ये दूसरा बच्चा है. सोशल मीडिया पर राजनीतिक और मनोरंजन जगत सहित कई क्षेत्र से जुड़े लोग मनोज तिवारी और उनकी पत्नी सुरभि को बेटी के जन्म की शुभकामनाएं दे रहे हैं. मनोज तिवारी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर ये जानकारी दी.
मनोज तिवारी ने ट्विटर हैंडल पर अपनी बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए लिखा, 'बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी.' जिन्हें मालूम नहीं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरभि, मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी हैं. भोजपुरी अभिनेता और राजनेता की पहली पत्नी रानी तिवारी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटी भी है.
गौरतलब है कि भारत में अक्सर बेटी के जन्म की तुलना ज्ञान की देवी सरस्वती या धन और सौभाग्य की देवी लक्ष्मी के आगमन से की जाती. राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों द्वारा माता-पिता बने मनोज और सुरभि को ढेर सारी बधाई संदेश मिल रहे हैं. पिछले महीने तिवारी ने गोद भराई की एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. मनोज तिवारी ने भोजपुरी फिल्मों में एक लोकप्रिय गायक और अभिनेता के रूप में कई वर्षों तक काम किया. उन्होंने अपना पहला चुनाव 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा और हार गए. उन्होंने 2014 में भाजपा का रुख किया और पूर्वोत्तर दिल्ली लोकसभा सीट जीती. 2019 के चुनावों में भी मनोज ने अपनी सीट बचाने में सफल रहे थे.