आपको पता ही होंगा की मगरमच्छ को 'समंदर का सिकंदर' कहते है क्योंकि पानी के अंदर उसका एकक्षत्र राज चलता है। मगरमच्छ के सामने बड़े-बड़े जानवर इससे बच नहीं पाते, लेकिन इस वायरल वीडियो में आप क्या देख रहे है कि एक शख्स ने मगरमच्छ की हवा टाइट कर दी और उसे दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर दिया।
वीडियो में साफ नर आ सकता है की तालाब के किनारे काफी संख्या में मगरमच्छ आराम फरमाते हुए नजर आते है, वही उसी समय एक शख्स काले कपड़े में वही पहुंच जाता है, जो बिल्कुल मगरमच्छ की तरह देखने में लगता है। वीडियो में आप खुद देख सकते है की किस तरह ये शख्स अजीबोगरीब अंदाज में मगरमच्छ को डराने लगता है, शख्स की हरकत देखकर मगरमच्छ डर जाता है और एप तलाब में चले जाता है।