Viral Video: शख्स ने कर दी 'समंदर के सिकंदर' की हवा टाइट, इस तरह दुम दबाकर भागा मगरमच्छ...

Digital media News
By -
1 minute read
0

आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट से जुड़े लाखों वीडियोस शेयर होते रहते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी को रोककर भी रोक नहीं पाते, तो कुछ देखकर लोग भौचक्के रह जाते हैं, तो कुछ वीडियोस का नजारा ऐसा होता है, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। जानवरों से जुड़े वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, इस वीडियो में आप मगमरच्छ को डरता हुआ देख सकते है, आप देख सकते है कि मगमरच्छ की ऐसी हालत हो जाती है, ज्जिस्को देख कर आपको भी यकीन करना मुश्किल होगा।

आपको पता ही होंगा की मगरमच्छ को 'समंदर का सिकंदर' कहते है क्योंकि पानी के अंदर उसका एकक्षत्र राज चलता है। मगरमच्छ के सामने बड़े-बड़े जानवर इससे बच नहीं पाते, लेकिन इस वायरल वीडियो में आप क्या देख रहे है कि एक शख्स ने मगरमच्छ की हवा टाइट कर दी और उसे दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर दिया।

वीडियो में साफ नर आ सकता है की तालाब के किनारे काफी संख्या में मगरमच्छ आराम फरमाते हुए नजर आते है, वही उसी समय एक शख्स काले कपड़े में वही पहुंच जाता है, जो बिल्कुल मगरमच्छ की तरह देखने में लगता है। वीडियो में आप खुद देख सकते है की किस तरह ये शख्स अजीबोगरीब अंदाज में मगरमच्छ को डराने लगता है, शख्स की हरकत देखकर मगरमच्छ डर जाता है और एप तलाब में चले जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)