viral video:करंट से बचने के लिए हाथी ने भिड़ाई ऐसी तरकीब, Video देख गजराज की फैन हो गई पब्लिक

Digital media News
By -
0

मीडिया पर एक समझदार हाथी का वीडियो इन दिनों यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, जिसमें उसे करंट दौड़ रही तारों को बिल्कुल स्मार्टली तोड़ते और पार करते देखा गया है. Trending Hathi Ka Video: हाथियों को जंगल का सबसे विशाल और बलशाली जानवर माना जाता है. हालांकि इनके हृदय उतने ही कोमल भी होते है और ये जानवर दिमाग का भी बहुत तेज होता है, इसीलिए गजराज को समझदार जानवरों की कैटेगरी में रखा जाता है. हाथी की समझदारी से जुड़े कई वीडियो, आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल भी वायरल हो रहा है, जिसे देख आप इस हाथी की समझदारी के कायल हो जायेंगे.

सोशल मीडिया पर हाथी के वीडियो भी खूब धमाल मचाते हैं और ये शेयर किए जाने के साथ ही वायरल भी हो जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक हाथी को बिजली की तार तोड़कर सड़क पर बाहर निकलता हुआ देखेंगे. इस दौरान हाथी ने बिल्कुल जल्दबाजी नहीं की, बल्कि उसने गजब की समझदारी दिखाते हुए, पहले बिजली की फेंसिंग को तोड़ा और फिर सड़क पार की. इस वीडियो को देखकर कोई भी उसकी बुद्धिमानी का कायल हो जायेगा.वीडियो देखिए: क्लिक👇किजिए

News Reels|

Viral Video:

वायरल हो रही इस क्लिप में आप देखा कि एक हाथी लोहे की बाड़ को देखता है और वहीं रुक जाता है. फिर ये हाथी उसे पार करने के लिए अपना गजब का दिमाग लगाता है. वह सबसे पहले अपने पैरों से बार-बार इस तार को धीरे धीरे छूकर देखता है. ताकि उसको पता चल सके कि इन तारों में करंट है या नहीं. हाथी की इस समझदारी को वहीं पास में मौजूद किसी आदमी ने रिकॉर्ड लिया, जिसे देखकर पब्लिक इस हाथी की फैन हो गई.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)