
सोशल मीडिया पर हाथी के वीडियो भी खूब धमाल मचाते हैं और ये शेयर किए जाने के साथ ही वायरल भी हो जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक हाथी को बिजली की तार तोड़कर सड़क पर बाहर निकलता हुआ देखेंगे. इस दौरान हाथी ने बिल्कुल जल्दबाजी नहीं की, बल्कि उसने गजब की समझदारी दिखाते हुए, पहले बिजली की फेंसिंग को तोड़ा और फिर सड़क पार की. इस वीडियो को देखकर कोई भी उसकी बुद्धिमानी का कायल हो जायेगा.वीडियो देखिए: क्लिक👇किजिए
Smarter beings 🐘 #Elephants pic.twitter.com/zLakeKLeIq
— Geethanjali K IFS (@Geethanjali_IFS) December 5, 2022
वायरल हो रही इस क्लिप में आप देखा कि एक हाथी लोहे की बाड़ को देखता है और वहीं रुक जाता है. फिर ये हाथी उसे पार करने के लिए अपना गजब का दिमाग लगाता है. वह सबसे पहले अपने पैरों से बार-बार इस तार को धीरे धीरे छूकर देखता है. ताकि उसको पता चल सके कि इन तारों में करंट है या नहीं. हाथी की इस समझदारी को वहीं पास में मौजूद किसी आदमी ने रिकॉर्ड लिया, जिसे देखकर पब्लिक इस हाथी की फैन हो गई.