viral video: गोरिल्ला ने बाथटब में किया धांसू डांस, Video देख आ जाएगी हंसी

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: बाथटब में खुशी-खुशी डांस करते हुए, गोरिल्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नेटिज़न्स का बहुत प्यार मिल रहा है. Trending Gorilla Video: नहाते समय अक्सर आपने लोगों को गाते हुए सुना होगा, जिनको बाथरूम सिंगर भी कहकर चिढ़ाया जाता है और कुछ लोग तो नहाते-नहाते थोड़ा बहुत थिरक भी लेते हैं. बाथरूम में नहाने के दौरान सबसे ज्यादा मस्ती बच्चे करते हैं और बाथटब से निकलने का नाम नहीं लेते हैं. जानवरों को भी बच्चों की तरह ही नहाना बहुत पसंद आता है और इस दौरान ये भी काफी मस्ती करते हैं. हां ये सच है, आगे वीडियो में आप कुछ ऐसा ही देखने वाले हैं.

ट्विटर पर गोरिल्ला का एक पुराना डांस वीडियो (Gorilla Dance Video) तेज़ी से वायरल हो रहा है और यूजर्स का काफी मनोरंजन भी कर रहा है. वीडियो में एक गोरिल्ले को बाथटब में मस्ती करते और डांस करते हुए देखा जा सकता है. नहाने के दौरान गोरिल्ला को ऐसे डांस करता देख कई यूजर्स को अपने बाथरूम डांस सेशन की याद आ जाती है. आप भी ये वीडियो देखकर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. बाथटब में खुशी-खुशी डांस करते हुए, गोरिल्ला का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल है.

वीडियो देखिए: क्लिक👇

गोरिल्ला ने किया जमकर डांस

इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर हैंडल "@fasc1nate" पर शेयर किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "थ्रोबैक टू दिस गोरिल्ला इन ए पूल डांसिंग टू मेनियाक." क्लिप में आपने देखा कि डलास चिड़ियाघर के इस गोरीला का नाम ज़ोला है, जो अपने डांस वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. इस दिलचस्प वीडियो में, गोरिल्ले नीले रंग के टब में दिल खोलकर नाचते और पानी के छींटे उड़ाते हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में बज रहे म्यूजिक से ये वीडियो और भी ज्यादा मनोरंजक बन जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)