उसमें युवक दूल्हे से कह रहा है 'आपकी शादी में हम आये हैं. हमको नहीं पता है आपका क्या नाम है. घर कहां है. हम हॉस्टल में रहते हैं. हमको भूख लगा, तो हम खाना खाने आ गये. वहां स्टॉल लगा था, तो घुस कर खाना खा लिये. आपको कोई दिक्कत तो नहीं? इसीलिए हम सोचे की आपको बोल दें. शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं.
इस पर दूल्हा ने कहा 'नहीं कोई दिक्कत नहीं. हॉस्टल के लिए भी लेते जाना वहां भी लड़का लोग होगा. वह भी खाना खा लेगा. वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया. इसे अब तक करीब 9.29 लाख लोग देख चुके हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि ये है बिहार की संस्कृति.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ