मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेशन मास्टर केके पाठक की मानें तो ट्रेन महाबोधि एक्सप्रेस गया से आ रही थी, सासाराम स्टेशन के चंद कदम पहले ही ट्रेन के कोच संख्या एस-8 और कोच संख्या एस-9 दोनों अलग हो गए. सूचना पर फौरन तकनीकी टीम को रवाना किया गया. टीम ने पहले घटना का मुआयना किया, उसके बाद टूटी हुई कप्लिंग को ठीक किया. इस दौरान ट्रेन करीब शाम 3 बजकर 40 मिनट से लेकर 4 बजकर 22 मिनट तक खड़ी रही. जिसके कारण यात्रियों के मुसीबत का सबब बना रहा. हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
यात्री बोले- मुंह तक आ गई थी जान
कोच से बाहर निकले एक यात्री ने बताया कि जोरदार आवाज आई, अचानक ट्रेन रुक गई. बाहर आकर देखा तो दो कोच अलग-अलग हो चुके थे. दूसरे यात्री ने बताया कि धमाके की आवाज के साथ झटके से रुकी ट्रेन के चलते जान मुहं तक आ गई थी. साथ में बच्चे भी थे तो और डर लगा. लेकिन भगवान का शुक्र है कि जान बच गई. हालांकि, हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई.