दरअसल नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस करने के बाद जय हिंद के नारे लगाए और तिरंगा भी फहराया, लेकिन तिरंगा फहराते हुए उनसे चूक हो गई और उन्होंने उसे उल्टा पकड़ रखा था, जिसके कारण वे अब सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ गईं।
फैन्स ने नोरा फतेही को किया ट्रोल देखिए वीडियो क्लिक किजिए 👉 📽
कुछ ट्विटर यूजर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को उनके इस कार्य के लिए जमकर ट्रोल किया। फैन्स ने नोरा फतेही पर भारतीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया। और यहां तक कह दिया कि यह स्वीकार्य नहीं है, आपको इसके लिए सजा मिलनी चाहिए। कुछ यूजर्स ने कहा कि #FIFAWorldCup इवेंट में हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए #NoraFatehi। यह बिल्कुल बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। बेहद निंदनीय।
कुछ फैन्स ने नोरा का किया समर्थन
दूसरी ओर कुछ फैन्स नोरा फतेही के समर्थन में खड़े हुए दिखाई दिए। उन्होंने नोरा फतेही को सपोर्ट किया। एक फैन ने लिखा, 'झंडा फेंकना अपने आप में अपमान है. वह एक विदेशी हैं और झंडे पर कोई छड़ी नहीं जुड़ी थी..ऐसा नहीं होता..नोरा फतेही ने यह जानबूझकर नहीं किया है।'
इससे पहले नोरा ने परफॉर्मेंस को लेकर जताई खुशी
बहरहाल, इससे पहले नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में परफॉर्मेंस करने को लेकर अपनी खुशी जताई। उन्होंने लिखा, 'वह पल जब आप विश्व कप स्टेडियम में आपकी आवाज़ सुनते हैं, यह बहुत ही रियल था! इस तरह के माइल्स स्टोन जो जर्नी को इतना सार्थक बनाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ