Viral Video: वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स, जहरीले सांप को ठंडे ठंडे पानी से नहला रहा है, बिलकुल वैसे ही जैसे किसी पालतू जानवर को नहलाया जाता है. Trending Video: सोशल मीडिया पर क्या कुछ देखने को नहीं मिलता है, कभी-कभी तो ऐसे अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आ जाते हैं, जिनको देखकर आंखों पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. अब इस वीडियो को ही ले लीजिए, इसमें एक शख्स बड़े आराम से एक बड़े जहरीले सांप को नहला रहा है, जैसे ये कोई पिल्ला हो.
वायरल हो रही क्लिप में एक आदमी बाथरूम में एक बड़े सांप को अपने पालतू की तरह नहलाते दिखाई दे रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि ये शख्स एक बाल्टी और पानी लेता है, फिर एक मग से जहरीले सांप के मुंह के ऊपर पानी डालना शुरू कर देता है. वो ऐसा कई करता है और इसके पूरे शरीर को रगड़-रगड़कर साफ करता है. वीडियो देखकर किसी का भी पसीना छूट जाए.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ खतरनाक वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि शख्स बिलकुल निडर होकर सांप के शरीर को ऐसे धो रहा है, जैसे वह किसी बिल्ली या कुत्ते को नहला रहा हो. वह सांप के शरीर को अच्छी तरह से बार बार धोता है. एक बार ऐसा भी होता है कि सांप, मग को काटने की कोशिश करता है. इस वायरल क्लिप को 46k व्यूज़ के साथ ही साथ करीब 1800 लाइक्स भी मिले हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'sakhtlogg' पेज ने शेयर किया है. इसके साथ एक टेक्स्ट भी इंसर्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि, "6969वां कारण कि महिलाएं, पुरुषों की तुलना में क्यों ज्यादा जीती हैं" वहीं वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा है कि, "ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए."