Viral VIDEO: फ्रिज में दारु की बोतल देख खिल गया 'छोटू' का चेहरा, लोग बोले- पिता के संस्कार हैं बच्चे में

Digital media News
By -
2 minute read
0

सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देख कर दिल खुश हो जाता है. खासकर बच्चों से जुड़े वीडियोज देखने के बाद तो उन्हें बार-बार देखने का मन करता है. उनकी क्यूटनेस, उनकी मासूम हरकतें दिल जीत लेती हैं. उनकी शैतानियां भी बड़ी ही क्यूट होती हैं और उनकी मुस्कुराहट के तो क्या कहने. उसपर तो लोग दिल हार बैठते हैं. आजकल ऐसे ही एक क्यूट से बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी, जिस तरह से वीडियो में दिख रहे बच्चे के चेहरे पर आई है और मासूम का चेहरा क्यों खिल गया है, इसकी वजह तो बेहद ही मजेदार है.

दरअसल, फ्रिज में दारू की बोतलें देख कर बच्चे का चेहरा खिल जाता है और ऐसे खिलता है जैसे उसे दारू मिलने ही वाली हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे ने फ्रिज का डोर खोला हुआ है और उसके सामने खड़े होकर मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ देख रहा है. उसके बाद वह बोतलों को देख कर बहुत खुश हो जाता है और कभी किसी बोतल पर हाथ लगाता है तो कभी किसी पर. जिस तरह पीने वालों के सामने शराब के कई ब्रांड रख देने पर उन्हें समझ नहीं आता कि पहले कौन की बोतल उठाएं, बच्चे का रिएक्शन भी ठीक वैसा ही होता है. उसे समझ ही नहीं आता कि कौन की बोतल अच्छी है. हालांकि अपनी भाषा में वह शराब मांगता भी नजर आता है. कुल मिलाकर यह वीडियो इतना क्यूट और मजेदार है कि न चाहते हुए भी आपके चेहरे पर मुस्कान खुद-ब-खुद आ जाएगी.

देखिए बच्चे का ये क्यूट वीडियो👇क्लिक किजिए


इस क्यूट से वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, 'दारु को देखने के बाद चेहरे की मुस्कान देख रहे हो'. महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देख कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 'पिता के संस्कार हैं बच्चे में', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'आज तो बल्ले बल्ले हो गई, पर समझ नहीं आ रहा कौन से ब्रांड से शुरू करूं'.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)