Viral video: मुंबई: बीच सड़क पर अचानक गोल-गोल घूमने लगा ऑटो, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं काबू हो रहा था ऑटो रिक्शा, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

Highlightsमहाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक वीडियो सामने आया है जहां पर एक ऑटे को अपने-आप चलते देखा गया है। वीडियो में यह देखा गया है कि वहां मौजूद लोग उसे रोकने की बहुत कोशिश करते है पर वह रूकता नहीं है। वहीं वीडियो के अंत में यह देखा गया है कि लोग किसी तरह से उसे रोकने में कामयाब हो जाते है।

मुंबई: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक ऑटो के अपने-आप सड़क पर चक्कर लगाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में यह देखा गया है कि बीच सड़क पर एक ऑटो गोल-गोल चक्कर लगा रहा है और लोग उसके पास खड़े उसका वीडियो बना रहे है।

पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर यह ऑटो अपने-आप चक्कर क्यों लगा रहा है, लेकिन बाद में इसके इस तरीके से चलते रहने का खुलासा हुआ है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स दिए है।

वीडियो में क्या दिखा

वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला कि बीच सड़क पर एक ऑटो गोल-गोल चक्कर लगा रहा है। ऐसे में इस तरीके से ऑटो को चक्कर लगाते देख वहां लोग भी जमा हो गए और उसे रोकने के प्रयास करने लगे। लेकिन ऑटो रूक नहीं रहा था और वह चक्कर लगाते जा रहा है। देखिए वीडियो क्लिक👇

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि वहां मौजूद लोग मिल कर ऑटो को रोकना चाहते है और इसके लिए वे उसे पकड़ना चाहते है। बहुत कोशिश करने के बाद भी ऑटो रूकता नहीं है और चलते जाता है। अंत में कुछ लोग मिलकर ऑटो को पीछे और आगे से पकड़ते है और उसे वहीं रोक देते है। ऐसे में अंत में ऑटो को रोक लिया जाता है और सड़क पर यातायात सामान्य होता है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह घटना रत्नागिरी शहर के जेलनाका के पास घटी है। बुधवार की दोपहर को घटी इस दुर्घटना को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यहां पर एक एक्सीडेंट हो गया था जिसमें इस ऑटो के चलाने वाला चालक कही दूर जाकर गिर गया था। ऐसे में दुर्घटना के बाद ऑटो का हैंडल लॉक हो गया था और वह एक ही जगह पर बार-बार चक्कर लगाने लगा था।

ऐसे में वहां मौजूद लोगों की नजर जब ऑटो पर पड़ी तो लोग उसके पास गए और ऑटो को कंट्रोल करना चाहा, लेकिन ऑटो रूक नहीं रहा था। ऐसे में काफी मुशक्कत के बाद अंत में ऑटो पर काबू पाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)