Video: प्लेटफॉर्म पर बात कर रहे थे TTE, तभी सिर पर गिरा बिजली का तार, शरीर से निकलने लगी चिंगारियां और...

Digital media News
By -
2 minute read
0

मौत कब, कहां और कैसे आ जाए कोई नहीं कह सकता। कई बार रास्ते पर चलते—चलते लोगों को हार्ट अटैक आ जाता है। एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। एक व्यक्ति खड़ा-खड़ा बात कर रहा था और अगले ही पल उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि चंद सेकेंड में ही उसे यमराज के दर्शन हो गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह दुर्घटना पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर घटी। यहां रेलवे के दो TTE खड़े होकर बात कर रहे थे और अगले ही पल उसमें से एक करंट की चपेट में आकर पटरी पर गिर गया।

प्लेटफॉर्म पर बात कर रहे थे TTE
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी अचानक उसके सिर पर बिजली का एक तार गिरता है और वह खड़े—खड़े ही नीचे गिर जाता है। उसके सामने खड़ा शख्स यह नजारा देख घबरा जाता है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  समाचार एजेंसी एएनआई ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर दो TTE खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं। वे अपनी बातों में मगन होते हैं और उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाज़ा नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है। इसी बीच पीछे से बिजली का एक तार टूटकर उनमें से एक शख्स के सिर पर गिर जाता है। तार गिरते ही उस शख्स का मूवमेंट खत्म हो जाता है और उसके शरीर से चिंगारियां उठने लगती हैं। वह खड़े खड़े ही पीछे की ओर पटरी पर निढाल होकर गिर जाता है। उसके सामने खड़ा TTE इस घटना से हक्का-बक्का होकर दूसरे लोगों को बुलाकर लाता है।

बच गई जान
लोग इस दुर्घटना के बाद भागकर वहां आए और उस शख्स को आनन-फानन में नज़दीकी अस्पताल तक ले जाया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, शख्स की जान बच गई और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक खड़गपुर के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने घटना की जांच शुरू कराई है, ताकि मामले की सही वजह जानी जा सके। माना जा रहा है कि तार दूसरे लाइव वायर के संपर्क में आने के बाद गिरा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)