Patna news: प्रेमिका के इश्क में घायल शादीशुदा कर्मचारी बन गया चोर, पटना में अपने ही मालिक के साथ किया बड़ा खेला

Digital media News
By -
0

Patna: मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाके का है. कर्मचारी को परीबहोर की ही रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया. उसे घर बनाने के लिए पैसे चाहिए थे. प्रेमी के दिमाग में ये खतरनाक तरकीब आई.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक शादीशुदा कर्मचारी को पीरबहोर थाना क्षेत्र की एक लड़की से प्यार हो गया. वो उसके इश्क में ऐसा गिरफ्तार हुआ कि जिस ज्वेलरी शॉप में काम करता था उसी के मालिक के साथ बड़ा खेल कर दिया. रविवार को पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस मामले का खुलासा किया. मेहनत की कमाई करके अपना घर परिवार चलाने वाला पीरबहोर थाना क्षेत्र का जितेंद्र कुमार एक लड़की से अवैध संबंध रखकर इश्क लड़ाने लगा. वह अपनी प्रेमिका के इश्क में इतना पागल हो गया कि अपनी प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए न सिर्फ नौकरी छोड़ दी बल्कि अपने मालिक को भी लूट लिया.

एसएसपी ने किया खुलासा

लूट की वारदात 19 नवंबर की है, लेकिन वह एक महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 19 नवंबर को स्वर्ण आभूषण के थोक कारोबारी रंजन कुमार से पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में बीती रात 9:30 बजे दुकान बंद करके लौटने के क्रम में दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने करीब सोलह लाख रुपए लूट लिए थे. इसकी जानकारी दो दिन बाद रंजन ने पुलिस को दी थी. उस वक्त लूट के बाद रंजन डरा हुआ था. पुलिस ने उस लूट कांड का पर्दाफाश कर दिया है. इसमें लूट के 16,50,500 रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही इस मामले में संलिप्त चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. प्रेमी के मुताबिक अपनी प्रेमिका को घर बनवाने के लिए पैसे देने थे. इसलिए उसने अपने ही मालिक को निशाना बनाया. मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लूट मामले पर हम लोग अनुसंधान करने लगे. हालांकि केस बिल्कुल ब्लाइंड था.

पुलिस ने की पड़ताल

News Reels

आगे कहा कि हम लोगों ने सबसे पहले पीड़ित रंजन के स्टाफ का मोबाइल नंबर लिया. उसमें नटराज गली पीरबहोर का रहने वाला जितेंद्र कुमार जो रंजन के आभूषण दुकान में काम करता था और घटना के कुछ ही दिन पहले उसने काम छोड़ दिया था. हमारी टीम ने सबसे पहले जितेंद्र को उठाया और जब उससे बात की तो पता चला कि उसके संपर्क कई कुख्यात लोगों से हैं. जब जितेंद्र पर दबाव डाला गया तो उसने सारी बातों का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि जितेंद्र ने पहले कभी भी लूट की घटना या किसी भी प्रकार का क्राइम नहीं किया था.

घर बनाने के लिए प्रेमिका ने पैसे की डिमांड की

जितेंद्र ने बताया है कि उसकी शादी तो हो चुकी है, लेकिन पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक लड़की से उसका इश्क हो गया. उस लड़की ने अपना घर बनवाने के लिए जितेंद्र से पैसे की डिमांड की. इसके बाद जितेंद्र अपनी प्रेमिका की मांग को पूरी करने के लिए खतरनाक खेल की शुरुआत की और अपने कुछ अपराधी किस्म के लुटेरों से संपर्क किया. एसएसपी ने बताया कि जितेंद्र के पास से 3,20000 रुपये भी बरामद किए गए हैं और उसकी निशानदेही पर तीन अन्य लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है.

एक अभी भी फरार

पीरबोहर थाना की पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र के अलावा जक्कनपुर के रामनगर रोड नंबर तीन के अभिषेक, कंकड़बाग के नवरतनपुर से अमन कुमार और पीरबोहर थाना क्षेत्र के गौरव कुमार को भी गिरफ्तार किया है. घटना का मास्टर माइंड खाजेकलां थाना क्षेत्र का सब्बीर (सागर) फरार चल रहा है .गिरफ्तार हुए इन लोगों के पास से पुलिस लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक अन्य अपाची बाइक, करीब 12 मोबाइल और लूटी हुई नकदी भी बरामद की है. एसएसपी मानवजित सिंह ढिल्लों ने बताया कि इन पांच अपराधियों में फरार चल रहे शब्बीर ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. कई थानों में मामले दर्ज हैं और कई बार जेल भी गया है. इसके अलावा अमन और अभिषेक भी कई बार जेल जा चुके हैं, लेकिन इस कांड में जितेंद्र और गौरव कभी भी पहले ना जेल गए हैं न ही कोई मामला दर्ज है.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)