Karnataka: दिल्ली के बाद अब कर्नाटक में शिक्षक ने छात्र को पहली मंजिल से फेंका, इलाज के दौरान मौत

Digital media News
By -
1 minute read
0

कर्नाटक के स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। इसकी वजह शिक्षक की पटाई बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि शिक्षक ने 10 साल के छात्र की बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद फिर उसे स्कूल के पहली मंजिल की बालकनी से धक्का दे दिया। इसके बाद शिक्षक फरार हो गया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिवार की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी दावा किया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक ने छात्र की मां की भी पिटाई की थी। वह भी स्कूल में एक शिक्षिका हैं। फिलहाल उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। आशंका है कि पिटाई कह वजह पारिवारिक विवाद हो सकता है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

इससे पहले 16 दिसंबर को दिल्ली के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल से एक टीचर ने एक छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया था। छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, एमसीडी स्कूल की दो महिला टीचर्स ने आपसी झगड़े में 5वीं क्लास की बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा फिर पहली मंजिल से फेंक दिया। घटना में बच्ची के सिर में चोट आई, जिसका इलाज हिंदूराव अस्पताल में चल रहा है।

Source: Digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)