google letest feature : डॉक्टर का लिखा समझने में नहीं होगी दिक्कत, गूगल दे रही है इसका समाधान, जल्दी देखिए

Digital media News
By -
0

Google for India 2022: दिल्ली में Google इन इंडिया इवेंट आयोजित किया गया है. इवेंट के दौरान टेक दिग्गज ने खास AI का ऐलान किया है. इस AI के तहत डॉक्टर के पर्चे में लिखावट को डिकोड किया जा सकेगा. गूगल ने अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ भी पार्टनरशिप की है. गूगल इंडिया के शोध निदेशक डॉक्यर मनीष गुप्ता ने एक दृष्टांत के साथ इस AI की घोषणा की जहां एआई ने एक चिकित्सा पर्चे पर हाथ से लिखे कंटेंट को सही ढंग से समझ लिया.

डॉ. संगीता रेड्डी ने Google के साथ अस्पताल की साझेदारी के बारे में बताया. उन्होंने इवेंट में अपोलो अस्पताल में सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ऐप अपोलो 24X7 के लॉन्च की भी घोषणा की. अपोलो गूगल के साथ भी काम कर रहा है जो टीबी के लिए एक्स-रे की जांच के लिए AI का इस्तेमाल करेगा.

कैसे काम करेगा ये टूल?

Google लेंस पर शुरू होने वाला ये फीचर, यूज़र्स को या तो पर्चे की तस्वीर लेने या फोटो लाइब्रेरी से अपलोड करने की अनुमति देगा. कंपनी ने फिलहाल इसे सभी के लिए जारी करने के प्लान के बारे में जानकारी नहीं दी है. बता दें कि Google ने कहा कि भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा Google लेंस यूज़र है.

AI टूल का मेडिकल में इस्तेमाल बढ़ रहा है

इसके अलावा हाल हीम में जानकारी मिली थी कि इज़राइल के रिसर्चर्स ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल तैयार किया है जो ECG टेस्ट को एनालाइज करता है और हार्ट फेल्योर के हफ्तों पहले 80 प्रतिशत सटीकता के साथ इसकी भविष्यवाणी कर देता है. हृदय रोग दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक हैं. WHO के मुताबिक, हर साल लगभग 17.9 मिलियन लोगों की मृत्यु हृदय रोगों की वजह से होती है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)