Funny viral Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जब कछुए को किस करता है तो बेचारे के साथ कुछ ऐसा बुरा हो जाता है. इनमें शेर को शिकार करते हुए या फिर पानी में मगरमच्छ को शेर जैसे शिकारी को ही दबोचते देखना बहुत आश्चर्यजनक लगता है. मगर कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जिन्हें देखकर हंसी भी बहुत आती है और हम चौंक भी जाते हैं.
कछुए को किस करने की गलती कर गया शख्स
अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखकर चौंक जाएंगे और हंसी भी बहुत आएगी. वीडियो एक शख्स और कछुए से जुड़ा है. सामान्य से नजर आ रहे हैं इस वीडियो में कछुआ शख्स की गोद में जिसे हैं वो सहज महसूस कराने की कोशिश में जुटा है. वो उसकी कमर को प्यार से सहलाता है और पेट पर भी हाथ फैरता है.. मगर कछुए को स्नेह दिखाने की चक्कर में शख्स ऐसा कुछ कर गया कि बाद में आंखें तक बाहर आ गईं.
दरअसल कछुए को प्रति अपना स्नेह दिखाने के चक्कर में शख्स उसके मुंह पर किस करने लगा. शख्स धीरे-धीरे लिप्स उसके मुंह की तरफ बढ़ाता है. मगर जैसे ही उसने कछुए को किस किया. बदले में तपाक से कछुए ने भी किस कर लिया. देख सकते हैं कि वो शख्स को इतनी बुरी तरह किस करता है कि बेचारे का होठ तक सूझ गया.
News Reels
देखिए वीडियो
कछुए को किस करते ही शख्स तेजी से अपना चेहरा हटाता है और ऐसा रिएक्शन देता है मानो उसकी आंखें बाहर आ गई हो. कुछ लम्हे तक उसका मुंह भी खुला रह जाता है. हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे इंस्टग्राम पर your_mushihere नाम के हैंडल से भी अपलोड किया गया है.