Viral कोबरे का नाम सुनकर अच्छे से अच्छा इंसान भी डर जाता है. लेकिन ये खतरनाक जानवर एक छोटे से बच्चे का दोस्त है. इंटरनेट पर यूजर्स उसका वीडियो देखकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कुछ इस बात पर चिंतित भी है कि कैसे एक सांप को छोटे से लड़के के पास छोड़ दिया गया.
एक यूजर ने कमेंट किया कि बच्चे को कटवा रहे हो, कैसे इंसान हो. एक अन्य यूजर ने लिखा, कैसे हो भाई, सांप बच्चे को काट लेगा. वीडियो राजीबाल9078 नाम के यूजर के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा सांप के पास बैठा है. उसे जरा भी डर नहीं लग रहा है और वह उसके साथ खेल रहा है .
बच्चा सांप की गर्दन भी पकड़ता है. इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे के साथ ऐसा करते हो, शर्म नहीं आती.