FIFA World Cup 2022 फाइनल में हार के बाद फ्रांस में बवाल, फैन्स ने गाड़ियों को किया आग के हवाले, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0
FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना से मिली हार के बाद फ्रांस के कई शहरों में दंगे भड़क गए। अर्जेंटीना से 4-2 से हारने के बाद फ्रांस में हजारों देश के अलग-अलग हिस्सों में दंगे जैसे हालात हैं। अर्जेंटीना के हाथों मिली करारी हार के बाद पेरिस में गुस्साए लोग सड़कों पर आ गए। img alt=" " rich-src="http://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/720x422__DHQ_/fetchdata16/images/1e/fc/dd/1efcdd1576f0967701f13797901b024efbc193585c48fca03fbd99ab6dc6aee4.webp" src="http://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/720x422__DHQ_/fetchdata16/images/1e/fc/dd/1efcdd1576f0967701f13797901b024efbc193585c48fca03fbd99ab6dc6aee4.webp" width="100%" stopimageload="false">

उल्लेखनीय है कि लियोनेल मेस्सी के कमाल से अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना। खिताब जीतने पर अर्जेंटीना सहित मेस्सी के समर्थक जश्न में डूब गए हैं। मगर अपनी हार को फ्रांस के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे। हिंसक प्रशंसकों को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)