जयपुर: राजस्थान के जयपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है यहाँ एक अनियंत्रित बस के कारण दर्दनाक दुर्घटना हो गई है। यहां अनियंत्रित प्राइवेट बस ने सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
वही मृतकों में एक महिला भी सम्मिलित है। खबर के अनुसार हादसे के पश्चात् चालक बस छोड़कर फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल तहकीकात में जुटी हुई है। दरअसल दुर्घटना जयपुर के जोबनेर थाना क्षेत्र के आसलपुर मोड़ के पास हुई। दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पुलिस पहुंची तथा तहकीकात आरम्भ की।
वहीं कहा जा रहा है कि घटना के पश्चात् चालक बस छोड़कर मौके से फरार है गया था। वहीं हादसे के कारण महला-जोबनेर राजमार्ग पर लंबा जाम लगा गया। साथ ही घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने की निरंतर कोशिश कर रहा है। वही इस घटना से हलचल का माहौल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ