Argentina vs France FIFA World Cup 2022 Final Match Score News in Hindi: कतर में विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। वह 36 साल बाद विश्व कप जीतने में सफल रहा है। उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया।
लाइव अपडेट
11:55 PM, 18-Dec-2022पीएम मोदी ने दी अर्जेंटीना को बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर बधाई दी।
11:30 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: अर्जेंटीना ने तीसरी बार चैंपियन कतर का लुसैल स्टेडियम रविवार (18 दिसंबर) को फुटबॉल के एक एतिहासिल मैच का गवाह बना। पेनल्टी शूटआउट तक चले मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया। दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में एक लियोनल मेसी और युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया। मेसी ने दो तो एम्बाप्पे ने तीन गोल दागे।
लियोनल मेसी ने मैच में पहला गोल 23वें मिनट में पेनल्टी पर किया। वह एक विश्व कप के सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए। उनके बाद एंजेल डी मारिया 36वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया। हाफटाइम तक अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे थी। हाफटाइम के बाद दोनों टीमों ने लगातार हमले किए, लेकिन गोल नहीं निकल पा रहे थे। 80 मिनट तक तो ऐसा लगा कि अर्जेंटीना अब मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने दो मिनट में दो गोल कर मैच को पलट दिया। उन्होंने 80वें और 81वें मिनट में गोल कर दिया।
निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। वहां दोनों टीमों को 15-15 मिनट के दो हाफ मिले। लियोनल मेसी ने 108वें मिनट में गोल कर मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। एक बार फिर लगा कि अर्जेंटीना जीत के करीब पहुंच गया है, लेकिन उसके राह में किलियन एम्बाप्पे फिर से खड़े हो गए। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। वहां अर्जेंटीना ने मुकाबले को 4-2 से अपने नाम कर लिया।
11:16 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: पेनल्टी शूटआउट से होगा मैच का फैसला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया है। निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। फिर किलियन एम्बाप्पे ने गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया।
विश्व कप इतिहास में तीसरी बार चैंपियन का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होगा। 1994 में ब्राजील और 2006 में इटली ने पेनल्टी शूटआउट में मैच जीता था। संयोग की बात है कि इटली ने फ्रांस को हराया था।
11:09 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: एम्बाप्पे ने किया तीसरा गोल किलियन एम्बाप्पे ने 118वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर फ्रांस को मैच में वापस ला दिया है। अब स्कोर 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया है। अगर एक्स्ट्रा टाइम में भी नतीजा नहीं निकलता है तो मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में मैच पहुंच जाएगा।
11:00 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: मेसी ने किया अर्जेंटीना का तीसरा गोल अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हाफ में शानदार गोल किया। उन्होंने 108वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। इस गोल की बदौलत अर्जेंटीना की टीम मैच में 3-2 से आगे हो गई है।
10:54 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: एक्स्ट्रा टाइम का पहला हाफ समाप्त एक्स्ट्रा टाइम का पहला हाफ समाप्त हो चुका है। अभी भी मैच 2-2 की बराबरी पर है। अगले 15 मिनट में गोल नहीं हुए तो विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होगा।
10:33 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया है। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे। अगर अगले 30 मिनट तक भी मैच बराबरी पर रहता है तो फिर विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होगा।
मैच के पहले हाफ में लियोनल मेसी और एंजेल डी मारिया के गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी थी। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला अर्जेंटीना आसानी से जीत लेगा तभी 80वें और 81वें मिनट में किलियन एम्बाप्पे ने दो गोल दाग दिए। उनके गोलों की बदौलत फ्रांस मैच में वापस आ गया।
10:15 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: फ्रांस ने मैच की वापसी फ्रांस ने मैच में वापसी करते हुए लगातार दो गोल दाग दिए हैं। फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने 80वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। उन्होंने अगले ही मिनट में दूसरा गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।
10:05 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: राहुल गांधी देख रहे हैं मैच भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके साथी फाइनल मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।
10:03 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: दिल्ली में फ्रांसीसी उच्चायोग में मैच देख रहे फैंस दिल्ली में फ्रांसीसी उच्चायोग में फैंस मैच देख रहे हैं।
10:01 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देख रहे हैं मैच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फाइनल मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।
09:51 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: एक घंटे का खेल पूरा फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मुकाबले में 60 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। लियोनल मेसी की टीम अभी भी 2-0 से आगे चल रही है। अर्जेंटीना बॉल पजेशन, पास और गोल के लिए शॉट के मामले में आगे है। अर्जेंटीना ने गोल के लिए नौ अटेम्प्ट किए हैं। इनमें से पांच टारगेट पर रहे हैं। वहीं, फ्रांस अब तक एक भी अटेम्प्ट नहीं कर पाया है।
09:37 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: दूसरे हाफ का खेल शुरू अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है। अर्जेंटीना को अगले 45 मिनट तक अपनी बढ़त को कायम रखना होगा। अगर वह ऐसा करने में सफल होती है तो 36 साल के बाद विश्व चैंपियन बन जाएगी। फ्रांस को वापसी करने के लिए कम से कम दो गोल करने होंगे।
09:24 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: हाफटाइम तक अर्जेंटीना 2-0 से आगे अर्जेंटीना की टीम फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ हाफटाइम तक 2-0 से आगे है। लियोनल मेसी ने टीम के लिए पहला और एंजेल डी मारिया ने दूसरा गोल किया। दोनों के गोल की बदौलत अर्जेंटीना मैच पर पकड़ मजबूत बना रखी है। वह बॉल पजेशन में भी आगे है। अर्जेंटीना ने 60 फीसदी बॉल पजेशन रखा है। वहीं, फ्रांस का बॉल पजेशन 40 फीसदी है।
09:07 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: अर्जेंटीना ने किया दूसरा गोल विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ दूसरा गोल कर दिया है। एंजेल डी मारिया ने 36वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। फ्रांस के अपमेकानो गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाए। मेसी ने गेंद को मैक एलेस्टर की तरफ पास कर लिया। मैक एलेस्टर ने डी मारिया की ओर गेंद को पास कर दिया। डी मारिया ने कोई गलती किए बिना गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।
11:55 PM, 18-Dec-2022पीएम मोदी ने दी अर्जेंटीना को बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर बधाई दी।
10:05 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: राहुल गांधी देख रहे हैं मैच भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके साथी फाइनल मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।
10:03 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: दिल्ली में फ्रांसीसी उच्चायोग में मैच देख रहे फैंस दिल्ली में फ्रांसीसी उच्चायोग में फैंस मैच देख रहे हैं।
10:01 PM, 18-Dec-2022Argentina vs France Final Live Score: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देख रहे हैं मैच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फाइनल मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ