अत्यधिक ठंड की वजह से संचालित नहीं हो पा रहे हैं संयंत्र
न्यूयॉर्क के प्रशासन का कहना है कि मौसम को देखते हुए बिजली कटौती को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। इसकी जद में 6.5 करोड़ लोगों आ सकते हैं। इसका कारण बताया जा रहा है कि अत्यधिक ठंड की वजह से बिजली संयत्र काम नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ प्रशासन ने स्थानीय बिजली कंपनियों को रूकावटें जारी रखने के भी निर्देश दिए हैं।
यातायात के सभी मार्ग बंद
भीषण बर्फबारी के चलते अमेरिका के कई राज्यों के राजमार्ग, रेलमार्ग भी बंद कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ उड़ाने भी रद्द कर दी गई हैं। इसलिए लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग की चेतावनी ने पूरे अमेरिका की करीब 70 प्रतिशत आबादी को इसके प्रभाव में आने के संकेत दे दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ