ग्रामीणों की पहल पर 112 नंबर की पुलिस ने बच्चे को ओवर ब्रिज के नीचे डड़वा से उठा कर लाया मोहनिया थाना, तो वही रेलवे स्टेशन से बच्ची को भी ग्रामीणों द्वारा पहुंचाया गया थाना। जहां 5 साल की बच्ची ने अपने भाई को पहचाना और बोला मां ट्रेन से लेकर आई थी और खाना लाने के लिए कह कर और बाबू को फेंक कर आने के लिए बोल कर यहां से चली गई, फिर वापस नहीं आई। बच्ची के अनुसार रोहतास जिले के बघेला थाना के सुल्तानपुर गांव के शत्रुघ्न प्रसाद और उसकी पत्नी आरती देवी के दोनों संतान है। जिसमें 5 साल की लड़की सुहानी कुमारी 2 साल का लड़का है कृष्णा कुमार।
सुहानी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मम्मी रोहतास जिले के सुल्तानपुर से ट्रेन से स्टेशन पर लेकर आई और बोली कि तुम्हारे लिए खाना लेकर आ रहे हैं और टेंपू पकड़ कर बाबू को लेकर कहीं चली गई फिर वापस नहीं आई। और बाबू को दूसरे जगह फेंकने की भी बात कर रही थी और जो बच्चा का फोटो दिखाया जा रहा है वह मेरा भाई है।
मोहनिया थाना के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया की बच्ची अपना नाम पता बता रही है । उसके सत्यापन को लेकर संबंधित थाना को सूचना दे दिया गया है। परिजनों से संपर्क करने का कोशिश किया जा रहा है। फिलहाल बच्चे को चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है और बच्ची के परिजन से अगर संपर्क हो जाता है तो परिजन को सुपुर्द किया जाएगा । ग्रामीणों से मिली जानकारी मिला था कि दोनों की मां छोड़कर चली गई।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ