Ambikapur: लकी ड्रा में 25 लाख रुपये जीतने का झांसा दे पांच लाख ठगे, बिहार से नौ गिरफ्तार, 100 सिम बरामद

Digital media News
By -
2 minute read
0

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर शातिर ठगों ने एक महिला से पांच लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में बिहार से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 20 मोबाइल, 100 से ज्यादा सिम और नकदी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने और भी लोगों से ठगी के बारे में जानकारी दी है। मामला सीतापुर क्षेत्र का है।

इनाम से पहले टैक्स जमा करने को कहा
जानकारी के मुताबिक, कपाटबहरी निवासी च्वॉइस सेंटर संचालक हेमंती बाड़ा पत्नी फिलिप बाड़ा के मोबाइल पर 26 जुलाई को दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वालों ने खुद को मीशो कंपनी का अधिकारी बताया और कहा कि हेमंती का कंपनी के पहले लकी ड्रा में 25 लाख रुपये की लॉटरी निकली है। इस इनाम को पाने के लिए उसे पहले टैक्स जमा करना होगा।

किश्तों में ठगों के बताए खाते में जमा कर दी रकम
हेमंती पहले मीशो कंपनी से सामानों की खरीदारी करती थी। इस कारण वह कॉल करने वालों के झांसे में आ गई। उसने आरोपियों के बताए गए अकाउंट नंबरों पर किश्तों में पांच लाख 43 हजार 580 रुपये जमा करा दिया। इसके बाद आरोपियों ने कॉल उठाना ही बंद कर दिया। कुछ दिन बाद उनके नंबर भी स्विच ऑफ हो गए। इस पर हेमंती को ठगी का अहसास हुआ और उसने 10 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

दो दिन घेराबंदी कर पकड़ा आरोपियों को
एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए एएसपी विवेक शुक्ला, एसडीओपी ग्रामीण अखिलेश कौशिक, एसडीओपी सीतापुर धुरवेश जायसवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इन्होंने आरोपियों के इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया। इसकी लोकेशन बिहार के शेखपुरा इलाके में मिली। इसके बाद टीम बिहार पहुंची और दो दिनों की घेराबंदी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी
पकड़े गए आरोपियों में विकास कुमार, उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, वीरू पासवान, सुचीत कुमार, नितिश कुमार, कुंदन पासवान, सचिन कुमार, सहित एक नाबालिग शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कई लोगों को इनाम का लालच देकर ठगी कर चुके हैं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। महिला से ठगी की गई राशि की अधिकांश रकम आरोपियों ने खर्च कर दी है। उनके पास 11 हजार 300 रुपये और एक अकाउंट में एक लाख रुपये मिले हैं। अकाउंट को पुलिस ने होल्ड करा दिया है।    source: digital media

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)