AIIMS साइबर अटैक मामले में CBI को लेटर, इंटरपोल से मांगे जाएंगे चीनी हैकर्स के IP एड्रेस

Digital media News
By -
0

Delhi News: एम्स ने इस साइबर अटैक को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा संचालित 5 सर्वरों को नुकसान पहुंचने की बात बताई गई थी.  AIIMS Cyber Attack: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन (IFSO) की टीम ने सीबीआई (CBI) को पत्र लिख कर उनसे इंटरपोल (Interpol) से चीन के हेनान (Henan) और हांगकांग (Hong Kong) के उन आईपी एड्रेस और ईमेल आईडी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा है. जिनका इस्तेमाल कर दिल्ली एम्स के सर्वर पर अटैक किया गया था. क्योंकि सीबीआई एक नोडल एजेंसी है, इसलिए दिल्ली पुलिस के IFSO ने सीबीआई इसके लिए पत्र लिखा है.

एम्स का सर्वर 2 हफ्तों तक रहा डाउन

बता दें कि एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक किया गया था, जिस कारण दो हफ्तों से भी ज्यादा वक्त तक एम्स के सर्वर डाउन था. जिसे रिस्टोर कर सभी डाटा को रिकवर कर लिया गया. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एम्स के सभी डाटा को रिकवर कर सभी प्रभावित सर्वर को रिस्टोर कर लिया गया गया है.

5 सर्वरों को हुआ था नुकसान

News Reels

एम्स ने इस साइबर अटैक को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा संचालित 5 सर्वरों को नुकसान पहुंचने की बात बताई गई थी.

चीनी हैकर्स ने किया था अटैक

साइबर हमले के 2 हफ्तों के बाद ई-हॉस्पिटल की सभी गतिविधियां जैसे पेशेंट रजिस्ट्रेशन, अपॉइंटमेंट, एडमिशन और डिस्चार्ज आदि सेवाएं हुई थीं. एम्स के कम्प्यूटर सर्वरों पर चीनी हैकर्स ने हमला किया था. दिल्ली एम्स की तरफ से 23 नवंबर को सर्वर में खराब की सूचना दी गई थी. इस मामले में सर्वरों की देखभाल करने वाले दो एक्सपर्ट को साइबर सुरक्षा के कथित उल्लंघन को लेकर निलंबित कर दिया गया था. फिर 14 दिसंबर को एम्स ने 5 सर्वरों को रिस्टोर करते हुए डाटा रिकवर करने की जानकारी दी थी.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)