नई दिल्ली. दिल्ली में सर्दी बढ़ती जा रही है. ऐसे में ठंड और कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार के शिक्षा निदेशालय ने शीतकालीन अवकाश के रूप में 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि इस दौरान 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए 2 से 14 जनवरी तक रेमेडियल कक्षाएं चलाई जाएंगी.
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि शीतकालीन छुट्टियां पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए होंगी. जबकि 9 वीं से 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसका भी ध्यान रखना है. ऐसे में इन बच्चों के लिए रेमेडियल कक्षाएं दो शिफ्ट में चलेंगी.
सर्कुलर में आगे बताया गया कि सभी स्कूल सुबह और शाम को दो शिफ्ट में बच्चों को पढ़ाएंगे. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 12:50 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 50 मिनट तक चलाई जाएंगी. इस दौरान कुल चार-चार पीरियड पढ़ाए जाएंगे.
दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि 9वीं से 12वीं तक चलने वाली रेमेडियल कक्षाओं में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाएंगे. वहीं अन्य विषओं को लेकर एचओएस खुद निर्णय ले सकते हैं. इस दौरान दोनों शिफ्टों में शिक्षक प्री बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर खास ध्यान रखेंगे. बच्चों को सिखाएं कि प्रश्नपत्र को कैसे हल करें. इस दौरान गैस्ट टीचर्स को भी रेमेडियल कक्षाओं के लिए बुलाया जा सकता है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ