funny viral: बकरी को देख उसकी तरह उछलने-कूदने लगा भारी भरकम गैंडा, Video देखकर हंसी नहीं रुकेगी

Digital media News
By -
2 minute read
0

 

Viral Video: एक वीडियो यूजर्स का दिल जीत रहा है जिसमें अपनी बकरी दोस्त की तरह उछलते-कूदते एक बेबी राइनो को देखा गया है. वीडियो को 23 लाख व्यूज मिल चुके हैं.  Trending Rhino Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की डेली रूटीन से जुड़े हजारों वीडियो हर दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं, जिनको देखकर यूजर्स का दिन बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो एक बेबी गैंडे का वायरल हुआ है, जिसमें उसे बकरी के साथ, उसकी तरह ही कूदते हुए देखा गया है.

ट्विटर पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया गया हैं, जिसमें एक गैंडे और एक बकरी के बच्चे के बीच की मासूम दोस्ती को दिखाया गया है. सबसे पहले, गैंडे के बच्चे के पास एक छोटे बकरी के बच्चे को ऊपर-नीचे छलांग लगाते हुए देखा गया. कुछ सेकंड बाद, भारी-भरकम गैंडे को भी अपनी बकरी दोस्त का साथ देते हुए कूदते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो देखिए:

2020 का है ये वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को वास्तव में 2020 में दक्षिण अफ्रीका के होड्सप्रूट लुप्तप्राय प्रजाति केंद्र में कैप्चर किया गया था. वीडियो में एक युवा गैंडे को अपने बकरी के दोस्त की तरह खुशी से कूदने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है जिसे यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. बकरी के साथ गैंडे के इस तरह से खेलने और मस्ती करने का वीडियो यूजर्स के दिलों पर छा गया है. कुछ यूजर्स इसे लूप में देखने को मजबूर हो रहा हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)