मोतिहारी,11नवंबर( डि.मी.)।जिले के कोटवा प्रखंड में सूबे के पहला गोवर्धन गैस प्लांट इस माह में शुरू हो जायेगा।बिहार के पंचायती राज मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को कोटवा प्रखंड के मच्छरगावा में पहुँच कर निर्माणाधीन गोवर्धन गैस प्लांट का निरीक्षण किया।इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने निर्माण कर रही लखनऊ की एजेंसी के कर्मियों सहित उपस्थित पदाधिकारियों से जानकारी लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के बनने के बाद इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुलभ हो जाएगी। वही बहुत सारे वेस्टेज सामान एवं गोबर का उपयोग होगा। इसके अलावे इससे निकलने वाले वेस्टेज का खाद के रूप में उपयोग भी किया जा सकेगा।मंत्री ने कहा कि बिहार का यह पहला गोवर्धन प्लांट है । इसके निर्माण पर तकरीबन 49 लाख का खर्च आएगा।इस महीने के आखिरी तक इसे चालू कर देने की योजना है।
मौके पर पटना से आये विभागीय पदाधिकारी के अलावे डीडीसी मोतिहारी समीर सौरभ,बीडीओ कोटवा सरीना आजाद,सीओ उपेंद्र नाथ तिवारी स्थानीय मुखिया पति अनिल सिंह जदयू नेता भुवन पटेल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।