गीत के माध्यम से सिखाया अ, आ, ई...
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को अंकित यादव नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक को एक विशेष गीत का उपयोग करते हुए बच्चों को हिंदी अक्षर पढ़ाते हुए दिखाया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'क्या शानदार तरीका है सिखाने का, बढ़िया गुरुजी।'
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्कूल में एक शिक्षक ब्लैकबोर्ड के सामने खड़ा दिखाया दे रहा है। ब्लैकबोर्ड पर टीचर ने हिंदी के व्यंजन अक्षरों को लिखा हुआ है और क्लास में बच्चे बैठे हुए हैं और गौर से टीचर की तरफ देख रहे हैं। वहीं टीचर गाना गाते हुए बच्चों को व्यंजन और उनके अर्थ समझाने की कोशिश कर रहा है। पहले उन्होंने अ अक्षर को जोड़ते हुए गाया तो वहीं फिर आ अक्षर को भी गाने में जोड़ा। ऐसे ही काफी देर तक टीचर ने गाया गाया। प्रत्येक लेटर के लिए उन्हें एक विशेष पंक्ति गाते हुए देखा गया जिसे छात्रों ने फिर दोहराया।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो को अब तक करीब 4 लाख से ज्यादा बार तक देखा जा चुका है। वहीं 22,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट कर शिक्षक के पढ़ाने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'शिक्षक को उनकी शिक्षण शैली के शानदार तरीके के लिए बहुत-बहुत सम्मान। लीजेंड टीचर।' एक यूजर ने लिखा,'बहुत सुंदर, स्टडी पद्धति का अनूठा तरीका। शिक्षक को उनके शिक्षण शैली के उत्कृष्ट तरीके के कारण बहुत सम्मान।'