Motihari: मिशन करोड़ सदस्यता अभियान के तहत कोटवा में काफी लोगों ने ग्रहण की जन सूराज की सदस्यता

Digital media News
By -
1 minute read
0
Motihari: मिशन करोड़ सदस्यता अभियान के तहत कोटवा में काफी लोगों ने ग्रहण की जन सूराज की सदस्यता
आज मिशन एक करोड़ सदस्यता अभियान के तहत कोटवा प्रखंड के अहिरौलिया पंचायत में जन सम्पर्क अभियान चला कर जन सुराज का संस्थापक सदस्य बनाय । अहिरौलिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी श्री बाबूलाल ठाकुर जी , श्री चंद्रिका ठाकुर जी , श्री रामप्रवेश शर्मा जी , श्री नगनारायन ठाकुर जी , युवा साथी श्री रवि आर पात्रा , युवा समाजसेवी मो सरफराज आलम जी , वार्ड सदस्य सह समाजिक कार्यकर्ता श्री नंदकिशोर राम जी , श्री सुशील सिंह जी , श्री शम्भू ठाकुर जी , श्री हीरालाल ठाकुर जी , श्री राजेन्द्र ठाकुर जी , श्री रामचंद्र ठाकुर जी , श्री नरेश ठाकुर जी , श्री धर्मदेव कुमार शर्मा जी , श्री आलोक कुमार शर्मा जी , श्री अवधकिशोर भगत जी , श्री राजवंशी भगत जी , श्री गणेश भगत जी , श्री सनिष कुमार पांडेय जी , श्री उपेंद्र ठाकुर जी , श्री शिवदीप शर्मा जी , श्री भाग्य नारायण ठाकुर जी , मो हसन रेजा जी , मो शमिमुद्दीन आलम जी ,श्री रूपलाल भगत जी , श्री मति छठी देवी जी , श्री तुलसी कुमार राय जी ने जन सुराज अभियान से प्रभावित होकर जन सुराज का दामन थामा । आप सभी साथियों और अभिभावकों का जन सुराज परिवार हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करती है ।
आपका अपना जनसुराजी साथी - 
डॉ मंतोष कुमार साहनी 
जिला कार्यवाहक समिति सदस्य जन सुराज पूर्वीचंपारण बिहार ।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)