Google Map ने कर दिया 'कांड', रास्ते के चक्कर में नदी में पहुंच गई कार, किस्मत से बची 2 युवकों की जान

Digital media News
By -
0
Google Map ने कर दिया 'कांड', रास्ते के चक्कर में नदी में पहुंच गई कार, किस्मत से बची 2 युवकों की जान

Google Map News: केरल के दो युवकों को 'गूगल मैप्स' पर अस्पताल का रास्ता खोजना इतना भारी पड़ गया कि उनकी जान तक पर बन आई। 'गूगल मैप्स' का यूज करके अपनी मंजिल पर पहुंचाने की चाह करने वाले युवकों की कार नदी में जा पहुंची।

गूगल मैप पर अस्पताल का रास्ता तलाश रहे युवकों का सामना उफनती नदी से हो गया।

केरल के कासरगोड में दो युवक गूगल मैप को फॉलो कर कार चलाते हुए अस्पताल जा रहे थे। लेकिन गूगल मैप रास्ता दिखाते हुए उनको नदी में लेकर जा पहुंचा। जब तक दोनों युवक कुछ समझ पाते वो नदी के तेज बहाव में बुरी तरह फंस गए।

यह घटना गुरुवार की सुबह कासरगोड में पल्लंची वन मार्ग पर हुई। हादसे के बाद उन्होंने फायर बिग्रेड के कर्मियों से संपर्क किया, क्योंकि उनका वाहन पानी रके बहाव में बह गया था और एक पेड़ में जा फंसा था।

रेस्क्यू किए गए युवक अब्दुल रशीद और ए थश्रीफ ने बताया कि वे गुरुवार की सुबह गूगल मैप्स पर दिखाए गए डायरेक्शन फॉलो करते हुए कर्नाटक के एक अस्पताल जा रहे थे। दोनों युवक गुरुवार की सुबह 6:00 बजे कर्नाटक के उप्पिनंगडी में एक अस्पताल की ओर जाते समय हादसे का शिकार हुए।

गाड़ी चला रहे रशीद ने बताया कि गूगल मैप्स पर एक संकरी सड़क दिख रही थी और उन्होंने कार को उसी से गुजारा। रशीद ने आगे बताया, "गाड़ी की हेडलाइट से हमें लगा कि हमारे सामने कुछ पानी है। लेकिन हमें दोनों तरफ नदी और बीच में पुल नहीं दिखा। पुल के लिए कोई साइडवॉल भी नहीं थी।"

ले डूबा गूगल मैप! रास्ता नहीं पता था तो फोन ने दिखाई डायरेक्शन, डरा देगी इन टूरिस्टों की कहानी

रशीद ने बताया कि अंधेरा था और रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। इसके बाद कार पानी की तेज धारा में बह गई और नदी के किनारे एक पेड़ में फंस गई। वे साइड विंडो नीचे करके भागने में सफल रहे। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन पर दुर्घटना के बारे में बताया, जिन्होंने बाद में अग्निशमन अधिकारियों को सूचना दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)