मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान को एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान को एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Bollywood DESK: फिल्म जगत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को पुलिस ने दुबई से गिरफ्तार कर लिया है। सिंगर के खिलाफ उनके पूर्व मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने इस मामले में सिंगर के खिलाफ एक्शन लिया है।

दरअसल, सिंगर राहत फतेह अली खान का उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद के साथ पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। सिंगर ने सलमान अहमद को नौकरी से निकाल दिया था। सलमान ने राहत फतेह अली खान के खिलाफ दुबई में शिकायत दर्ज कराया था। राहत फतेह अली खान किसी शो को लेकर दुबई में थे, जहां बुर्ज दुबई की पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि राहत फतेह अली खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने नौकर की बेरहमी से पिटाई करते नजर आए थे और बाद में उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी थी। राहत फतेह अली खान ने जरूरी था, तू इतनी खूबसूरत है, मैं जहां रहूं, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी जैसे गाने दिए हैं।

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर खबरें आ रही थी कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि सिंगर ने इन आरोपों को फर्जी बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें कहा, “मैं राहत फतेह अली खान हूं, मैं दुबई गाने रिकॉर्ड करने आया था और सब कुछ ठीक है. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि बेबुनियादी अफवाहों पर ध्यान न दें… ये खबरें सच नहीं हैं


राहत फतेह अली खान है सिंगिंग के बादशाह
राहत फतेह अली खान प्रतिभाशाली संगीतकारों के परिवार से हैं. उनके दादा नुसरत फतेह अली खान एक प्रसिद्ध कव्वाली समूह के सम्मानित सदस्य थे. सिंगर ने सजदा, जग सूना लागे, दिल तो बच्चा है जी और जिया धड़क धड़क जैसे ब्लॉकबस्टर गाने से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. सिंगर ने साल 2003 में पूजा भट्ट की ओर से निर्देशित फिल्म ‘पाप’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राहत फतेह अली खान ने ‘लगी तुझसे मन की लगन’ गाना गाया था. यह गाना रिलीज होते ही जबरदस्त हिट साबित हुआ और आज भी कई लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. राहत फतेह अली खान ने अपना पहला स्टेज शो सात साल की उम्र में किया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)