जानकारी के अनुसार तरारी प्रखण्ड के बडकागॉव स्थित पल्स टू उच्च विद्यालय के समीप ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरी, जिसका प्रभाव इतना जोरदार था कि स्कूल के कक्षा में मौजूद छात्रों को भी झटके लग गए।
7 गंभीरों को जिला अस्पताल किया रेफर
छात्रों में सभी 17 लड़कियां ही शामिल हैं। वे सभी कक्षा 9 और 10 के छात्र थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी ले जाया गया। वहीं दूसरी ओर 07 गंभीर छात्राओ को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेजा गया।
इलाज करने वाले डॉक्टर डा० पवन कुमार व डा० संतोष कुमारने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलते ही घायल छात्रो को देखने तुरन्त अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार अनुमंडल, पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह, तरारी थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी एहसान समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे घर छात्राओं के स्वास्थय के जानकारी ली व गम्भीर छात्राओ को बेहतर ईलाज के लिए वरिये पदाधिकारी से बात कर बेहतर ईलाज के लिए आरा सदर अस्पतला भेजा गया। ईलाज के दौरान अस्पताल में काफी कुव्यबस्था भी दिखी। बेड के अभाव के कारण कई छात्रो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडा। वही आक्सीजन मशीन के अभाव में कई अभिभावक थाना के अधिकारियो से गुहार लगाते दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ