5 लोगों की हत्या से हड़कंप, भाई ने ही पूरे परिवार को कर डाला खत्म, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
5 लोगों की हत्या से हड़कंप, भाई ने ही पूरे परिवार को कर डाला खत्म, जानें पूरा मामला
Haryana News: हरियाणा जनपद से दर्दनाक खबर सामने आई है। हरियाणा में भूमि विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी तथा उसके बच्चे और अपनी मां की रविवार की देर रात गला काटकर हत्या कर दी।

हत्या की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

रात में ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल किए। हत्या करने के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भारतीय सेना से रिटायर्ड है आरोपी

यह पूरा मामला हरियाणा के अंबाला जनपद अंतर्गत नारायणगढ़ के पीर माजरी गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में भारतीय सेना से रिटायर्ड सूबेदार भूषण कुमार और उसके छोटे भाई हरीश कुमार का परिवार रहता है।

गांव की एक जमीन को लेकर दोनों भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। पिछले दिनों भूमि को लेकर दोनों भाइयों में जमकर कहासुनी हुई थी। संभावना जताई जा रही है कि इसी के चलते रिटायर्ड सूबेदार अपने छोटे भाई उसके परिवार को खत्म करना चाहता था।

लाश को भी जलाने का किया था प्रयास

इसी के लिए रविवार मध्य रात्रि के बाद भूषण कुमार अपने छोटे भाई के घर में पहुंचा। उसके बाद सबसे पहले उसने अपने छोटे भाई 35 वर्षीय हरीश कुमार की गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद हरीश की पत्नी 32 वर्षीय सोनिया और 5 वर्षीय बेटी यशिका और 6 माह के बेटे मयंक की भी उसने हत्या कर दी।

इतना ही नहीं हरीश उसकी पत्नी और उसके बच्चों की हत्या करने के बाद आरोपी भूषण कुमार 65 वर्षीय मां सरोपी देवी के पास गया और अपनी मां को भी वह नहीं बक्शा उनकी भी हत्या कर डाला। पूरे परिवार को खत्म करने के बाद भूषण कुमार शवों को जलाने का प्रयास किया।

हालांकि वह सफल नहीं हुआ और फिर वहां से फरार हो गया। हरीश की एक बेटी गंभीर रूप से घायल है जिसे चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के लिए रेफर किया गया है। रात में ही घटनास्थल पर अंबाला एसपी सुरेंद्र कुमार सहित अन्‍य अधिकारी भी पहुंचे थे। मामले की जांच की जा रही है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)