तेजस्वी यादव के PS ने NEET पेपर लीक के आरोपी सिकंदर के लिए बुक कराया था कमरा, खुला बड़ा राज

Digital media News
By -
0
तेजस्वी यादव के PS ने NEET पेपर लीक के आरोपी सिकंदर के लिए बुक कराया था कमरा, खुला बड़ा राज

इस वक्त NEET पेपर लीक से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नीट पेपर लीक मामले में प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि NEET पेपर लीक मामले के आरोपी सिकंदर के लिए तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम यादव ने ही पटना में गेस्ट हाउस बुक कराया था. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव और आरोपी सिकंदर का आपस में संबंध है.विजय सिन्हा ने कहा कि एनएचएआई के गेस्ट हाउस के मामले को लेकर मैने पदाधिकारियों से साथ बैठक की है. 1 मई को तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम यादव के मोबाइल 74x80xxxxx से रात 9 बज कर 7 मिनट को एनएचएआई के ऑफिस एक्सक्यूटिव प्रदीप कुमार के मोबाइल नम्बर 94x04xxxxx पर कॉल कर कमरा बुक कराने कहा. उस दिन प्रदीप कुमार ने संज्ञान नहीं किया तो 4 को फिर 74x80xxxxx मोबाइल से बुकिंग के लिए कहा गया. 4 मई को प्रीतम यादव ने 3 बार कॉल किया.प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विजय सिन्हा एनएचएआई के ही हाउस को बुक कराने के लिए प्रीतम कुमार के द्वारा किए गए कॉल डिटेल को दिखाया. प्रीतम कुमार तेजस्वी के पीएस हैं इस लिए बुकिंग में मंत्री शब्द का इस्तेमाल किया. बिना आवंटन लेटर के लोग एनएचएआई के गेस्ट हाउस में रुक रहे थे. तेजस्वी यादव यह स्पष्ट करें आज भी प्रीतम उनके आप्त सचिव है ,और सिकंदर यादवेंदु से क्या संबंध है. सिकंदर यादवेंदू लालू यादव जब रांची जेल में बंद थे तो रांची में सारा इसी का था. सिकंदर यादवेंदी को दानापुर का प्रभार किसने दिया?

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है. बिहार आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) के एडीजी नैय्यर हसनैन खान को दिल्ली तलब किया गया है. गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की तरफ से हसनैन खान को मामले की जानकारी लेने के लिए बुलाया गया है. पटना से पेपर लीक के मास्टरमाइंड अमित आनंद को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसने इस बात को कबूल किया है कि उसने पेपर लीक किया था. पेपर लीक के बदले छात्रों से 30-32 लाख रुपये लिए गए थे.

बिहार ईओयू ने अभी तक नीट पेपर लीक मामले में 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. साथ ही 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छात्रों से भी पूछताछ की गई है. इस बीच पेपर लीक करवाने वाले अमित आनंद ने अपने कबूलनामे में कहा है कि वह पहले भी पेपर लीक करवाता रहा है. उसने कहा कि सिकंदर नाम के एक जूनियर इंजीनियर ने उसके पास चार-चार अभ्यार्थी भेजे थे, जिन्हें एग्जाम से एक रात पहले क्वेश्चन पेपर और आंसर रटवाए गए थे. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

शिक्षा मंत्रालय ने ईओयू से मांगी नीट पेपर लीक पर रिपोर्ट

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय ने पटना में नीट एग्जाम आयोजन के दौरान हुई कथित अनियमितताओं के संबंध में बुधवार (19 जून) को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पटना में एग्जाम के दौरान अनियमितता को लेकर ईओयू से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार की तरफ से आगे की कार्रवाई की जाएगी. सरकार परीक्षाओं की विश्वसनीयता और छात्रों के हिता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. 

नीट एग्जाम में लगा है धांधली का आरोप

नीट एग्जाम देश-विदेश के 4,750 सेंटर्स पर पांच मई को आयोजित की गई. इस एग्जाम में करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. रिजल्ट का ऐलान वैसे तो 14 जून को किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन फिर आंसरशीट का मूल्यांकन जल्दी होने की वजह से 4 जून को रिजल्ट घोषित कर दिए गए. हालांकि, रिजल्ट सामने आने के बाद पेपर लीक और एग्जाम में अनियमितता के आरोप लगने लगे. इसे लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस भी दर्ज किया गया है।

बड़ी खबर: NEET 2024 एग्जाम नहीं होगा रद्द, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

बिहार में पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ने इस केस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अनुराग यादव, नीतीश कुमार, अमित आनंद और दानापुर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु शामिल हैं.

राष्ट्रीय जनता दल ने एक्स पर 22 साल के अनुराग यादव का एक कबूलनामा शेयर किया है.

उसके मुताबिक अनुराग को नीट परीक्षा का पेपर एक दिन पहले ही मिल गया था और उसके जवाब उन्होंने याद कर लिये थे. जो सवाल उन्हें दिया गए थे परीक्षा में वही सवाल पूछे गए।

नीट विवाद के बीच एनटीए 23 जून को नीट यूजी 2024 की दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. नीट 2024 री-एग्जाम का परिणाम 30 जून को घोषित किया जाएगा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 20 जून को नीट री-एग्जाम 2024 (NEET UG 2024 Re-Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. नीट री-एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर ऐऔर डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. नीट 2024 री-एग्जाम में केवल 1563 वे ही उम्मीदवार भाग लेंगे जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए ने इन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए थे. यदि कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना नहीं चाहता है तो उसका रिजल्ट मूल अंक (ग्रेस अंक के बिना) के साथ जारी किए जाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)