बड़ा हादसा: दो ट्रेनों में हुई भीषण टक्कर, ट्रेन के उड़े परखच्चे, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0
बड़ा हादसा: दो ट्रेनों में हुई भीषण टक्कर, ट्रेन के उड़े परखच्चे, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

नेशनल डेस्क: बंगाल के सिलिगुरू में सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृतकों की संख्या 5 से बढ़कर 15 हो गई और लगभग 60 लोग घायल हो गए हैं। पहले घायलों का आंकड़ा 25 था, ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन जा रही थी और यह दुर्घटना तब हुई जब सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

आंकड़ा और भी बढ़ सकता हैं।

यह टक्कर कंचनजंगा एक्सप्रेस के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सियालदह की यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद हुई। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टरों और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है।

उन्होंने ट्वीट किया, "दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।''

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने बताया कि एक आपातकालीन चिकित्सा टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है और भारी बारिश के बीच बचाव कार्य जारी है।मामले को लेकर सियालदह स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क भी खोला गया है।👇👇👇

West Bengal train accident Live: पश्चिम बंगाल के रंगापानी और निजबाड़ी के बीच सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2.50 लाख रुपए और मामूली चोट वाले यात्रियों को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है

West Bengal train accident Live: हेल्पलाइन नंबर जारी

इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF की टीमें साथ मिलकर रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। रेलवे ने घायलों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। घायलों के परिजन 033- 23508794, 033-23833326 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)