कौन हैं जहीर इकबाल? जिनके साथ इस दिन शादी करेंगी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, जानें यहां

Digital media News
By -
3 minute read
0
कौन हैं जहीर इकबाल? जिनके साथ इस दिन शादी करेंगी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, जानें यहां

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal ) पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी शादी की चर्चाएं भी काफी लंबे वक्त से हो रही हैं. अब कपल के वेडिंग डेट्स का खुलासा हो चुका है.

खबरें हैं कि कपल इसी महीने शादी के बंधन में बंध जाएगा. सोनाक्षी के माता-पिता शत्रुघन सिन्हा-पूनम सिन्हा अपनी बेटी की शादी के लिए काफी एक्साइडेट हैं.

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी और ज़हीर 23 जून को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कपल ने आजकल चल रहे खास परंपरा यानी डेस्टिनेशन वेडिंग के चलन को छोड़ मुंबई में शादी करने का फैसला किया है. रिपोर्ट के अनुसार, कपल मुबंई में ही शादी करेगा. हालांकि, शादी में कपल के केवल अपने करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित करेगा है. हालांकि शादी के बाद कपल बॉलीवुड सितारों से सजी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन कर करेगा.

4-5 सालों से कर रहे हैं डेट
बता दें कि इन अटकलों पर सोनाक्षी, जहीर और उनकी फैमिली की तरफ से अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. याद दिला दें कि सोनाक्षी और ज़हीर पिछले 4-5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को भले एक साथ घूमते हुए, पार्टी करते हुए देखा जाता है लेकिन दोनों ने कभी अपने इस रिश्ते सरेआम स्वीकार नहीं किया है. दोनों ने अपने रिश्तों को हमेशा मीडिया के सामने एक दूसरे को सिर्फ एक दोस्त ही कहा.

सलमान खान की वजह से हुई थी दोस्ती?
बता दें कि सलमान खान ने साल 2019 में फिल्म नोटबुक (Notebook ) के जरिए जहीर को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. इस फिल्म में जहीर इकबाल के अपोजिट प्रनूतन बहल लीड रोल में थीं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा को सलमान ने 2010 में आई फिल्म दंबग से बॉलीवुड में लॉन्च किया. कहा जाता कि जहिर और सोनाक्षी को एक दूसरे के करीब लाने में सलमान खान का काफी योगदान है. दोनों सलमान के काफी करीब हैं. ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान के कारण ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जहीर इकबाल पेशे से एक्टर हैं. उनका जन्म 10 दिसंबर 1988 में हुआ था. वहीं उनका पूरा नाम जहीर इकबाल रतानसी है. उन्होंने मुबई स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई पूरी की है. जहां उनके सीनियर रणबीर कपूर हैं. फैमिली की बात करें तो जहीर ज्वैलर्स के परिवार से आते हैं उनके पिता इकबाल रतानसी हैं, जो ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं. इतना ही नहीं वह सलमान खान के दोस्त हैं. जबकि जहीर की मां हाउसवाइफ हैं. जबकि बहन सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और उनके छोटे भाई कंप्यूटर इंजीनियर हैं. 


जहीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2019 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. जबकि उनके अपोजिट लेजेंडरी एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनुतन बहल नजर आई थीं. खबरों की मानें तो जहीर ने खुद को इस फिल्म के लुए ट्रेनिंग सेशन के जरिए ग्रूम किया था. 

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात सलमान खान के जरिए हुई थी. वहीं प्यार में तब्दील हुई. जबकि डबल एक्स एल में दोनों को साथ देखा गया था. वहीं जहीर इकबाल ने पिछले साल एक्ट्रेस के बर्थडे पर रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)