पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी, शपथ के अगले ही दिन किसानों को सौगात

Digital media News
By -
0
पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी, शपथ के अगले ही दिन किसानों को सौगात

17th Installment Date 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजा के अंतर्गत अब तक 16 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब बारी 17वीं किस्त की है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही पीएम मोदी ने 17वीं किस्त जारी होने की फाइल पर साइन कर दिए हैं यानी अब जल्द ही योजना से जुड़े करोड़ों किसानों को किस्त का लाभ मिल पाएगा। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...👇👇👇

दरअसल, पीएम किसान योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही पहले दिन पीएम किसान योजना की फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं। पीएम मोदी ने 17वीं किस्त जारी करने की फाइल को पास कर दिया है ऐसे में अब लाभार्थियों को 17वीं किस्त मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

ऐसे में इस बार 9.3 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा। वहीं, इस बार किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये जारी होंगे।

किस्त पाने के लिए ये काम जरूरी:-

पहला काम
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले, तो आपके लिए जरूरी है कि आप ई-केवाईसी करवा लें। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर या योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद

केंद्र सरकार (Central Government) देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चला रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी. इस योजना के तहत, किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

किसानों के खातों में 2000 रुपए की तीन समान किश्त जमा

हालांकि पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत यह राशि एकमुशत नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की तीन समान किश्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.

क्या आपके खाते में आया किसान निधी का पैसा?

आप किसान पोर्टल पर जाकर अपने खाते में PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के आने की स्टेटस चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कर सकते हैं.

1. पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

2. "किसान कॉर्नर" पर क्लिक करें.

3. "बेनिफिश्यरी लिस्ट" ऑप्शन को चुनें.

4. राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव जैसे जरूरी डिटेल्स भरें.

5. "गेट रिपोर्ट" बटन पर क्लिक करें.

6. यहां बेनिफिश्यरी लिस्ट में अपका नाम दिख जाएगा.

यदि आपको PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो आप PM किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन (1800-115-5525) पर संपर्क कर सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)