PBKS vs RCB , IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 58वें मैच में गुरुवार को आरसीबी ने धर्मशाला पंजाब किंग्स को 60 रनों मात दी। इस जीत में विराट कोहली (92 रन) की दमदार पारी और फिर आरसीबी की शानदार गेंदबाजी रही।
खासकर सिराज ने तीन विकेट झटके। आरसीबी ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 242 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। लेकिन आरसीबी ने अपनी घातक गेंदबाजी के चलते 17वें ओवर में 181 रन पर ही समेट दिया। इस हार के साथ ही जहां आरसीबी संभावनाएं प्लेऑफ में जाने की बनी हुई हैं तो वहीं पंजाब किंग्स इस रेस से बाहर हो गई है। आरसीबी के अब अंकतालिका में 10 अंक हो गए हैं। साथ ही नेट रनरेट में भी सुधार हुआ है।
पंजाब किंग्स की तरफ से रीली रूसो ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के लिए 27 गेंदें खेलीं और 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा शशांक सिंह ने 37 रनों (19 बॉल) का योगदान दिया। इसी प्रकार बेयरस्टो और कप्तान सैम करन ने क्रमश: 27 और 22 रन जोड़े, पर शेष बल्लेबाजों ने पंजाब के प्रशंसकों को निराश किया। सिराज के अलावा आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्युसन और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। जिसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 47 गेंद में 92 रन की बदौलत 7 विकेट पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोहली ने तेज शुरूआत की। रजत पाटीदार ने भी 23 गेंद में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कैमरून ग्रीन ने अंत में 27 गेंद में 46 रन का योगदान दिया। पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान सैम करन और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट निकाले। पंजाब द्वारा मैच गंवाने का एक वजह खराब फील्डिंग रही, जिसके कारण आरसीबी बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामायाब रही। टीम के खिलाड़ियों आरसीबी के बल्लेबाजों के कैच छोड़े।
🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ