वे दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस पहुंचे और आधे घंटे बाद पार्टी नेताओं के साथ 800 मीटर दूर भाजपा हेडक्वार्टर की ओर कूच कर गए।
हालांकि प्रदर्शन किसी बड़े नेता की गिरफ्तारी के बिना करीब 1:30 बजे खत्म हो गया। पुलिस ने कुछ AAP समर्थकों को हिरासत में लिया, जिन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।
पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भाजपा ऑफिस के बाहर धारा 144 लगा दी गई थी। साथ ही आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी।
अरविंद केजरीवाल ने 18 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी अपने PA बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद वीडियो जारी कर भाजपा हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन की घोषणा की थी।
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला : दिल्ली पुलिस का बड़ा दावा, घटना का CCTV फुटेज गायब
नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है. पुलिस के अनुसार, अभी तक की जांच में पता चला है कि स्वाति मालीवाल के साथ जब यह घटना हुई, उस दौरान के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है. दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया है कि सीएम हाउज के सीसीटीवी का डीएमआर नहीं दिया गया है. साथ ही घटना के वक्त का सीसीटीवी भी गायब है. पुलिस रिमांड नोट में ये सब खुलासे किए गए हैं.
उन्होंने आज कहा- भाजपा ने हमें खत्म करने के लिए तीन प्लान बनाए हैं, पहला- चुनाव बाद पार्टी के अकाउंट फ्रीज किए जाएंगे। दूसरा- पार्टी के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। तीसरा- पार्टी दफ्तर खाली कराया जाएगा।
उधर, AAP के प्रदर्शन के बीच स्वाति मालीवाल ने पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- कभी निर्भया के लिए इंसाफ मांगने वाले अब आरोपी (बिभव कुमार) का साथ दे रहे हैं।
बता दें कि, AAP सुप्रीमो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को सभी AAP नेताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है. बता दें कि ये डेवलपमेंट केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस द्वारा आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आया है. इस पर केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी के साथ 'जेल का खेल' खेल रहे हैं.
गौरतलब है कि, कथित हमले को लेकर AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी कार्यालय तक मार्च करने के आह्वान के बाद भाजपा कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, AAP ने अपने मेगा विरोध प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं मांगी थी, उन्होंने कहा कि डीडीयू मार्ग पर, जहां भाजपा कार्यालय स्थित है, सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है.
पार्टी कार्यालय में AAP कार्यकर्ताओं नेताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी ने 'ऑपरेशन झाड़ू' शुरू किया है ताकि हम बड़े न हो जाएं उनके लिए चुनौती न बन जाएं. 'ऑपरेशन झाड़ू' के जरिए आप के बड़े नेता गिरफ्तार किया जाए, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है आने वाले दिनों में AAP के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे."