एक ही युवक ने डाला 8 बार वोट, वीडियो वायरल, पोलिंग बूथ के सभी सदस्य सस्पेंड

Digital media News
By -
2 minute read
0
एक ही युवक ने डाला 8 बार वोट, वीडियो वायरल, पोलिंग बूथ के सभी सदस्य सस्पेंड

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एटा में फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल होने पर एक्शन लिया है. एटा में फर्जी वोटिंग के वायरल वीडियो सबूत के तौर पर रखते हुए खबर का संज्ञान लिया गया है.

पुलिस ने युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. जबकि इस मामले में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है.

वायरल वीडियो पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की एक शिकायत पर कार्रवाई की, जहां उन्होंने एटा के एक मतदान केंद्र पर एक लड़के द्वारा 8 बार वोट डालने का वीडियो साझा किया था.

सपा ने अपनी शिकायत में लिखा- '8-8 बार एक ही लड़का वोट डाल रहा है, सारा वोट इसमें भाजपा को दिया गया है, एक व्यक्ति एक ही वोट डाल सकता है तो एक ही लड़का 8 वोट कैसे डाल दिया? ये तो सिर्फ एक वीडियो है, ऐसे तमाम घटनाएं हुई हैं जो सामने नहीं आ पाई हैं. क्या ये निष्पक्ष चुनाव हो रहा है? भारत निर्वाचन आयोग जवाब दे.'


Meerut News: मां ने बेच दी 2 बीघा जमीन, बेटी को दिए 40 लाख, कम पैसा मिलने पर नाराज बेटे ने की हत्या

सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग
उन्होंने अपनी शिकायत में आगे लिखा- 'हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा, खुलकर जमकर भाजपा के पक्ष में बेईमानी करवा रहा, इस सबकी जांच होनी एवं कार्यवाही होनी तय है, सच्चाई छिपाए नहीं छिपेगी, बेईमानी का जवाब सख्त कानूनी कार्यवाही होगी ये चुनाव आयोग भी जान ले.'

जबकि कांग्रेस ने वीडियो जारी करते हुए लिखा- 'चुनाव आयोग जी, देख रहे हैं.. एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है. अब तो जागिए.' ये वायरल वीडियो फर्रुखाबाद लोकसभा के एटा जनपद के अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 343 खिरिया पमारान थाना नया का है. वायरल वीडियो में फर्जी वोटिंग करने वाले युवक अनिल सिंह के बेटे राजन सिंह को एटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा बूथ पर तैनात पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)